अमरकंटक रोड पर बड़ा हादसा…. तेज बारिश बनी आफत: नाले में बही कार, चार में से एक की मौत, तलाश जारी
अनूपपुर। ज़िले में सोमवार को भारी बारिश के बीच एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर अमरकंटक रोड पर स्थित सजहा नाले को पार करते समय एक स्विफ्ट डिज़ायर कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार चार लोग जिनमें एक मासूम बच्चा और एक महिला भी शामिल थीबहाव के साथ बह गए।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राहत व बचाव दल ने एक महिला का शव बकान नदी से बरामद किया है। महिला की पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई है। बाकी तीन लोगों और कार का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें मौके पर पहुंचीं। सर्च ऑपरेशन तेज़ी से जारी है। उप पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के नेतृत्व में बचाव दल सजहा नाले के आसपास और बकान नदी के पूरे बहाव क्षेत्र में तलाश कर रहा है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के इस दौर में जलस्तर बढ़ने के कारण अत्यधिक सावधानी बरतें और नालों या नदी के तेज बहाव वाले क्षेत्रों से होकर न गुजरें।
यह हादसा न केवल प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है, बल्कि बारिश के मौसम में लापरवाही की भारी कीमत चुकाने की चेतावनी भी है।