चौपट हो गई यातायात व्यवस्था….नियमों की उड़ रही धज्जियां, विभाग की मिलीभगत
रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है जहां देखो वहां इस व्यवस्था की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है यातायात व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से नागरिक परेशान हो रहे हैं जिला मुख्यालय मंडला में ही खासकर उदय चौक में ऑटो की धमाचौकड़ी और चाय पान ठेला वालों का अतिक्रमण यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर रहा है इसके बावजूद यातायात विभाग ना तो ऑटो वालों को नियंत्रित कर रहा है और ना ही यातायात व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहा है उदय चौक व बस स्टैंड में यातायात व्यवस्था सही नहीं दिखाई देती है इसके अलावा मंडला नगर के अनेक क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था चौपट ही दिखाई देती है जब ऐसी स्थिति मध्य प्रदेश के जिला मुख्यालय मंडला में ही है तो फिर संपूर्ण मंडला जिले में यातायात व्यवस्था की कैसी स्थिति होगी आकलन किया जा सकता है यातायात व्यवस्था का पूरा अमला बदलने लायक है इसके बावजूद यातायात विभाग में पदस्थ सभी संबंधितों को शासन प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है ना ही इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है नियम विरुद्ध चल रहे यात्री वाहनों के खिलाफ परिणाम कारी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिले में जहां देखो वहां ट्रैक्टरों से खनिज परिवहन किया जा रहा है उसे भी नियंत्रित नहीं किया जा रहा है इसके अलावा कई तरह के वाहन यात्रियों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं जिन्हें भी नहीं पकड़ा जा रहा है और ना ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है जर्जर वाहन यात्रियों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं इन्हें बंद करने की कार्रवाई यातायात विभाग द्वारा आखिरकार क्यों नहीं की जा रही है यह जांच का विषय हो गया है बिना परमिट के भी वाहन सड़कों पर यात्रियों को लाने ले जाने का काम कर रहे हैं इन वाहनों की जांच पड़ताल नहीं की जा रही है ना ही इन्हें बंद किया जा रहा है कुल मिलाकर यातायात विभाग सिर्फ अवैध कमाई में लगा हुआ है और शासन प्रशासन के आला अधिकारी इन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं जन अपेक्षा है यातायात विभाग में पदस्थ संपूर्ण अमला के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए और इन्हें हटाकर संपूर्ण मंडला जिले की यातायात व्यवस्था ठीक की जाए।