किसान भाई,अनोखी पॉवडर की प्रयोगात्मक जानकारी लेकर खेतों में प्रयोग जरूर करें-बिहारी लाल साहू
कृषि अवशेषों को सुगमता से खाद बनाता है,पूसा डिकम्पोजर 2.0 पाऊडर
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिण्डौरी/शहपुरा :- उपयोग की विधि (खेत के अंदर)संपूर्ण पाउडर को 200 लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार करें। एक एकड़ खेत में फसल की कटाई के तुरंत बाद तैयार घोल को किसी भी स्प्रैयर से अवशेष के ऊपर छिड़काव करें। तत्पश्चात रोटावेटर/एम बी पलाऊ/हैरो/कोई भी पलटाई की मशीन द्वारा कृषि अवशेष को एवं घोल को मिट्टी में समान रूप मिलाकर खेत में अच्छी तरह तैयार करें।
जरूरत पड़ने पर हल्की सिंचाई करें। अगली फसल की बुवाई 15 दिन बाद की जा सकती है। एस.एम.एस. संयोजित कम्बाइन हार्वेस्टर के द्वारा धान की कटाई के पश्चात पूसा डीकम्पोजर 2.0 डब्ल्यू.पी. का सीधा छिड़काव करके खेत को तैयार किया जा सकता है। पूसा डिकम्पोजर 2.0 डब्लयू.पी. छिड़काव के बाद सीधी बुवाई भी कर सकते हैं। कड़ी धूप में छिड़काव से बचें।
प्रयोगः (खेत के बाहर)
गड़ढ़ों, ढेर/ विन्डो में अपघटन के लिए 500 किलोग्राम कचरे के लिए 1 पैकेट को 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। पूसा द
डिकम्पोजर 2.0 डब्ल्यू.पी. के द्वारा विभिन्न कृषि अवशेष जैसे पत्तियां, फल, फूल, पुआल, गोबर, मशरूम इत्यादि का पोषक खाद में रूपांतरण किया जा सकता है।
सावधानियांः
त्वचा के संपर्क से बचें।उपयोग के दौरान खाना, पीना या धूम्रपान न करें। उपयोग के बाद खाली पैकेट को नष्ट कर दें।