मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हाजिरजवाबी और विचारशीलता ने युवाओं को किया प्रभावित लिट चौक कार्यक्रम में युवाओं ने जाना मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व का गहराई से परिचय
भोपाल, 20 दिसंबर 2024।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार शाम इंदौर के प्रतिष्ठित गांधी हाल में आयोजित लिट चौक कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान, उन्होंने कला, साहित्य, विकास, फिल्म और समकालीन मुद्दों पर एंकर जयदीप कर्णिक के सवालों का सिलसिलेवार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया। मुख्यमंत्री की हाजिरजवाबी और विषयों की गहरी समझ ने युवाओं को खासा प्रभावित किया।
सुशासन और विरासत पर चर्चा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी शिक्षा, राजनीति और मालवा से भोपाल तक के सफर की कहानी साझा की। उन्होंने कहा, “सुशासन को समझने के लिए युवाओं को विक्रमादित्य और राजा भोज जैसे ऐतिहासिक शासकों के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के काल भैरव मंदिर और गुगरेश्वर महादेव शिवलिंग जैसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जुड़े धार्मिक स्थलों का उदाहरण देते हुए भारतीय संस्कृति की समृद्धि को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि सरकार ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को संरक्षित करने और विकसित करने के लिए महाकाल लोक जैसे 13 और लोक बनाने की योजना पर काम कर रही है।
छात्र संघ चुनाव और लोकतंत्र पर विचार
कार्यक्रम के दौरान जब कॉलेज के छात्र संघ चुनाव पर सवाल पूछा गया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र संघ चुनाव युवाओं के लिए लोकतंत्र को समझने का पहला माध्यम हुआ करता था। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि संविधान के 74वें संशोधन के बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों ने युवाओं के लिए राजनीति में सीधे भागीदारी के अधिक अवसर प्रदान किए हैं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सिर्फ रोजगार मांगने वाले न बनें, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति कौशल विकास पर केंद्रित है और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के माध्यम से युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने में सहायक है।
इंदौर को रोल मॉडल बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने इंदौर की सफलता को पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बताते हुए कहा, “मैं पूरे प्रदेश को इंदौर की तरह विकसित करना चाहता हूं और इंदौर को मुंबई और दिल्ली से भी आगे ले जाने का सपना देखता हूं।” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और अपने परिवार, करियर और स्वास्थ्य में संतुलन बनाए रखें।
नदी जोड़ने की परियोजना पर जानकारी
मुख्यमंत्री ने नदी जोड़ने की योजना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सभी नदियों को प्रवहमान बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ करेंगे, जिससे इस योजना को नई दिशा मिलेगी।
युवाओं के लिए प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “स्वाभिमान के साथ जीवन जीना सबका अधिकार है। सफलता का रास्ता मेहनत और कौशल से होकर गुजरता है।” उनके संवाद और दृष्टिकोण ने युवाओं के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।
इस कार्यक्रम ने न केवल मुख्यमंत्री डॉ. यादव के व्यक्तित्व को उजागर किया, बल्कि युवाओं को उनकी बातों से प्रेरणा लेने और प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया।