नशे के खिलाफ मंडला पुलिस का कड़ा एक्शन: 30 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मंडला।
मंडला जिले में पुलिस अधीक्षक रजत सक्लेचा के निर्देशन में चलाए जा रहे “क्लीन सेव” अभियान के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले में अवैध शराब और नशे के अन्य मामलों पर शिकंजा कस दिया है।
पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कई शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की है। इसी क्रम में 22 दिसंबर 2024 को थाना बम्हनी की टीम ने ग्राम अमझर में एक बड़ी सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा और एसडीओपी नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप पांडे और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मामले का विवरण
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम अमझर के पास एक मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स, नंबर एमपी-51-एमई-8979) को रोका। मोटरसाइकिल चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन थैलों में रखे 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम समारु यादव और अक्षय वरकड़े (निवासी पांडीवारा, थाना बम्हनी) बताया। जब्त शराब की कीमत 4,500 रुपये आंकी गई है, जबकि मोटरसाइकिल की कीमत 25,000 रुपये है। कुल मिलाकर पुलिस ने 29,500 रुपये के सामान को जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टीम की भूमिका सराहनीय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप पांडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजय पाटिल, बलदाउ पटेल, सहायक उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर ईंडपांचे, प्रधान आरक्षक इंदर सिंह राजपूत, आरक्षक राजेश उईके, तेजेंद्र कुमरे और शिवराम बघेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की सख्त चेतावनी
मंडला पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक रजत सक्लेचा ने कहा कि “क्लीन सेव” अभियान के तहत नशे के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।
—
दैनिक रेवांचल टाइम्स के लिए रिपोर्ट