नैनपुर कृषि विभाग द्वारा किसानो का भ्रमण देखी चिया सीड का उत्पादन…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर विकास खंड के अधिकारियों ने किसानों को उन्नत बीज के लिए किसानों को चिया उन्नति फसल का प्रक्षेत्र निरीक्षण कराया गया इस फसल की खेती से किसानो को पर एकड़ अधिक्तम लाभ लेने का मौका मिल रहा है। किसान इस फसल को लेने के लिए उत्साहित है। उत्पादन लागत बहुत कम पर एकड़ 12 हजार रुपये है। जब की चिया फसल का उत्पादन पांच कुंटल पर एकड़ है चिया की बाजार की कीमत 18 हजार रुपये पर कुंटल है जो 90 हजार रुपये का होगा उत्पादन लागत को घटाने के बाद शुद्ध मुनाफा 78 हजार रुपये का मिलता है। कृषि विभाग के विमल मसराम सौरभ बघेल द्वारा चिया फसल प्रछेत्र निरीक्षण कराया गया उन्नति किसान ग्राम गौराछापर के बिपत लाल मरावी माहू लाल धुर्वे सुखलाल मरावी ग्राम धमन गाँव समीर तिलगाम राजेंद्र परते सभी किसान भ्रमण किए।