बम्हनी पुलिस ने किया मोबाईल एंव सिचाई पंप चोरी के अज्ञात चोर को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार…

131

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 12.03.2024 को ललित पिता शंभू लाल चारण उम्र 35 साल साकिन ग्राम आलोरी गरवाडा थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) हाल चिरईडोगरी का जो करीबन 23 वर्ष से ग्राम चिरईडोगरी थाना बम्हनी जिला मण्डला में खैरमाई मंदिर के पास रोड किनारे टिंकू यादव के मकान में किराये से रहकर कंबल बेचने का काम करता था। जिसके साथी प्रेमवीर कुमावत, कैलाश चंद चारण, लखन चारण एंव लडका संजय भी रह कर कंबल बेचने का काम करते हैं। दिनांक 09.03.24 को रात्री में करीब 10.00 बजे सभी लोग खाना खाकर अपना अपना मोबाईल चार्ज में लगाकर सो गये थे, सुबह उठे तो देखे पांचो मोबाईल चार्जिग वाली जगह से नहीं थे। 05 नग विभिन्न विवो, वन प्लस, टेक्नो, ओपो, रेडमी अलग-अलग मोबाईल कंपनी के मोबाईल जिसकी कीमत करीबन 80.000/- हजार रूपये के अज्ञात चोर द्वारा रात्री में घर पर प्रवेश कर चोरी कर ले गया।

एवं दिनांक 12.03.2024 को प्रार्थी शिव नारायण पिता केशव प्रसाद सिंगौर उम्र 58 साल साकिन जहरमऊ के द्वारा दिनांक 05/02/2024 को शाम करीब 05.00 बजे अपनी कृषि भूमि ग्राम जहरमऊ नाला के पास गया था। जिस पर पानी सिचाई की मोटर फालकन कंपनी काले कलर की दो एच. पी. की जिसे 13,000/- रुपये में खरीदा था जो सिचाई कार्य हेतु खेत में लगवाया था किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पाईप काट कर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी गणो की रिपोर्ट पर पृथक पृथक अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 457,380 एंव धारा 379 भा. द. वि. के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को देखते हुये घटना पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजत सकलेचा द्वारा अज्ञात आरोपी एंव चोरी गये मोबाईलो की तलास पतासाजी हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला अमित वर्मा एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर पीयूष मिश्रा के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी वर्षा पटैल थाना बम्हनी के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात चोर एंव चोरी गये मोबाईल, एव सिचाई पंप की तलास पता साजी हेतु त्वरित कार्यवाही कि गयी। प्रार्थी के चोरी गये मोबाईल मे लगी सिम नंबर की सायबर सेल मण्डला से लोकेशन प्राप्त की जाकर आरोपी द्वारा जबलपुर की ओर भागने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को लोकेशन के आधार पर रवाना कर आरोपी दुर्गेश पिता गुलाब डेहरिया उम्र 18 साल साकिन चरगांव छिछारी चौकी टाटरी थाना खटिया जिला मण्डला को चोरी गये मोबाईल के सहित गवारी घाट जिला जबलपुर में पकड़कर आरोपी से उक्त मोबाईल 05 नग जप्त किया गया। आरोपी से चोरी की अन्य घटना के विषय मे सुक्ष्मता से पुछताछ करने पर सिचाई की 02 एच.पी. की मोटर चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया उक्त सिंचाई पंप को भी आरोपी से जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा दोनो चोरी की घटना काारित करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय मण्डला प्रस्तुत किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी. वर्षा पटैल थाना प्रभारी बम्हनी, उप निरी. बलदाऊ पटैल, सउनि भीमराव कनौजे, प्र.आर. 111 विवेक दुबे, प्र.आर. 10 सचिन, प्र.आर. 172 इंदर सिंह, आर.क्र. 500 धीरेन्द्र तेकाम, आर.क्र. 238 कुनाल, आर. क्रं. 588 भागवल, आर.क्र. 597 सूर्यचंद, सैनिक सुग्रीव, बंसत, रघुनंदन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.