कॉलेज परिसर के आसपास लगातार बढ़ रहे है अबैध कब्ज़े किया जा रहा है अतिक्रमण जिम्मेदार की मौन सहमति से…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर महाविद्यालय के सामने लगातार दुकान बना कर हो रहा अवैध कब्जा कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कब्जा और अतिक्रमण करने की मौन सहमति जानकारी होने बाद भी नही हटाया जा रहा है। अवैध कब्जा
नैनपुर महाविद्यालय में मरमत के नाम पर हुऐ घोटालों की कब होगी जॉच वही प्राचार्य का अव्यवस्थाओं पर नहीं ध्यान,
सरकार ने गांव से लेकर शहर तक चाहे आवागमन के लिए सुरक्षित सड़क हो, उच्च शिक्षा हो, सुलभ स्वास्थ्य चिकित्सा हो, सभी क्षेत्रों में इतना विकास किया है कि जगह जगह एक और नेता अपनी सरकार का अपने क्षेत्रों में विकसित भारत का मंच से डिंडौरा पीटते थकते नजर नहीं आते और तो और देश में हर शहर में अब सड़को का जाल फैल चूका है लेकिन वही नैनपुर विकासखंड का एकमात्र उच्च शैक्षणिक संस्था शासकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने इन दिनों दलदल से भरा भारी भरकम कीचड़ से एक ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है। मानो जैसे प्रोढ़शिक्षा की संस्था हो जो फोटो मे साफ साफ नजर आ रहा जहां महाविद्यालय में अभी भी परीक्षाए चल रही है और विधार्थी इसी रास्ते से परीक्षा केंद्र जाते है महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं स्टाफ का भी प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। उसके बाद भी अभी तक कालेज प्राचार्य व जन भागीदारी समिति का इस कीचड़ से भरे दलदल की अव्यवस्थाओं की और कोई ध्यान नहीं।
घोटलाओ और अव्यवस्थाओं से घिरा नैनपुर शासकीय महाविद्यालय
मिली जानकारी अनुसार शासकीय महाविद्यालय में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं अध्यनरत है। परंतु महाविद्यालय में जहां देखो वहां अव्यवस्थाओं से भरा पड़ा है कहीं कक्षा रूमों में पानी भरा रहना, टूटे-फूटे खिड़की दरवाजे, छतों से पानी टपकना, वही गोपनीय जानकारी के अनुसार मरमत के नाम पर फर्जी बिल लगा कर शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है। और लगातार मरमत दिखाकर कार्य किया जा रहा है। और कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने कीचड़ से भरा दलदल, कॉलेज में ऐसी अनेक अव्यवस्थाओं देखने को मिलेगी। परंतु इन अव्यवस्थाओं का निराकरण करने जन
भागीदारी समिति और प्राचार्य किसी का भी इस ओर ध्यान नहीं। जिसका खामियाजा दूर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को झेलना पड़ रहा है। आखिर अभी तक कॉलेज प्रवेश द्वार के सामने दलदल से भरे कीचड़ की सुगम आवागमन की व्यवस्था को बनाने किसी ने शुद्ध नहीं ली। या तो कोई दुर्घटना की राह देख रहे उसके बाद व्यवस्था बनाई जाएगी। छात्र छात्राओं ने बताया कि हमारे द्वारा जन भागीदारी समिति व प्रचार को अनेकों बार समस्याओं से अवगत कराया गया परंतु समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा अब देखना होगा कब तक इन परेशानियों से निजात मिलेगी।
मामला क्रमांक 02
मध्यप्रदेश सरकार अवैध कब्जा धारियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। मगर नैनपुर महाविद्यालय के गेट अवैध कब्जाधारियों की गिरफित में और लगातार अवैध और पक्का निर्माण किया जा रहा है। मगर के कान में जूं तक नहीं भनक दे पा रही है। जिससे साफ पता चलता है। राजस्व विभाग में अवैध कब्जाधारियों की कितनी मजबूत पकड़ है। जिसके चलते कोई कार्यवाही नही हो रही है। वही कालेज के गेट के सामने अवेध कब्जाधारीयो की संख्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है मगर कालेज प्राचार्य आइके यादव हांथ में हाथ धरे बैठा है। यूं कहें तो ना कोई शासन प्रशासन का डर है ना कोई खोप लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कालेज प्राचार्य से साठ गांठ होने का इशारा करती है। शासन प्रशासन के आला अधिकारियों को साठ गांठ कर अवैध कब्जा किया जा रहा है लेकिन अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव लक्ष्मी मसराम इस विषय पर संज्ञान लिया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नैनपुर महाविद्यालय के सामने अवैध कब्जा के विरोध में प्रदर्शन करेगी और समय सीमा में कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर को ज्ञापन सौंपेगी
प्राचार्य की सहमति से कालेज के गेट में अवैध अतिक्रमण
वही कुछ दिनों से देखा जा रहा है। की नैनपुर कालेज के मुख्य गेट में जमकर अवैध अतिक्रमण कर दुकान खोल ली गई है। जिससे महाविद्यालय प्राचार्य की मोन सहमति बताई जा रही है। वही कालेज में आने वाले लड़कियां लड़कों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। और धीरे धीरे शासकीय महाविद्यालय अतिक्रमण कारियो की चुंगल में फसता नजर आ रहा है। वही नाम ना छपने की शर्त में बताया की एसडीएम और तहसीलदार को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही होना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। इस संबंध में कालेज के प्राचार्य से बात करनी चाही गई तो उनका कहना है। में सोमवार को आकार बात करुगा अभी कुछ नही बता सकता हूं।
इनका कहना है कि…
मेने अभी पदभार ग्रहण किया है। मुझे जानकारी नहीं है। की पूर्व के प्राचार्य ने क्या किया है।
प्राचार्य
श्री मेश्राम
महाविद्यालय नैनपुर मंडला