शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बच्चों के साथ सड़क पर उतरे जनपद सदस्य

दिन व दिन बद से बत्तर होते चली जा रही है ज़िले की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा में नहीं हो रहा सुधार, सुधार के लिए किया गया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन बच्चों के साथ सड़क पर उतरे जनपद सदस्य साथ अन्य लोग भी रहे शामिल

14

दिन व दिन बद से बत्तर होते चली जा रही है ज़िले की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा में नहीं हो रहा सुधार, सुधार के लिए किया गया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
बच्चों के साथ सड़क पर उतरे जनपद सदस्य साथ अन्य लोग भी रहे शामिल

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के आदीवासी बाहुल्य जिला के विकास खंड मोहगांव जंहा की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई गई है स्कूल के बच्चे जर जर व जीर्ण-शीर्ण भवन में बैठकर पढने को मजबूर हैं विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में संचालित शासकिय उत्कृष्ट विद्यालय सहित विकास खंड के दर्जनों विद्यालयों की भवन छतीग्रस्त हैं- और उनमें विद्यालय संचालित किया जा रहा है- जो बहुत ही निंदनीय बात है इतना ही नहीं विकास खंड मोहगांव में शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है, यंहा शिक्षक अपने मर्जी के मालिक हैं!
सूत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ शिक्षक तो सिर्फ हस्ताक्षर करने स्कूल जाते हैं तो वहीं कुछ विद्यालय अतिथी शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं- इसके अलावा पुस्तक वितरण ड्रेस वितरण- साईकिल वितरण व विद्यालयों के मरम्मत के लिए आई राशियों पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है लेकिन इस ओर विकास खंड के जिम्मेदार जनप्रतिनिधी को नजर नहीं आता है
वही विकास खंड मोहगांव के जनपद पंचायत छेत्र क्रमांक-8 के जनपद सदस्य बोध सिंह मरकाम ने- विकास खंड मोहगांव की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराने मोर्चा खोल दिया है विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को सचेत किया गया कि विकास खंड मोहगांव के बच्चों के लिए बोलने वाला कोई नहीं ये तो सिर्फ एक झांकी है- अगर विकास खंड मोहगांव की बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर- गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल सुधार कार्य नहीं कराया गया तो जनपद सदस्य बोध सिंह मरकाम के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राएं व उनके पालक सहित हर गांव के यूवा इस अंदोलन में शामिल होंगे आए दिन, शासकिय कर्मचारी राजनीतिक संगठन व सामाजिक संगठन आए दिन अपने विभिन्न मांगो को लेकर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक धरना-प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं! किंतू विकास खंड मोहगांव का कोई नेता या जन प्रतिनिधि आज तक शिक्षा के लिए आगे नही आया किंतू छेत्रिय यूवा जनपद सदस्य बोध सिंह मरकाम जिन्होने अपने छेत्र सहित समूचे विकास खंड मोहगांव की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को सही कराने बच्चों के साथ सड़क पर उतर गए और बस स्टैंड मोहगांव से बड चौराहा तक बच्चों पालको व कुछ समाज सेवी व जनप्रतिनिधयों के साथ विकास खंड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराने पैदल मार्च किया व बड चौराहा में धरना-प्रदर्शन किया!
वही धरना प्रदर्शन की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद रहा व प्रदर्शन कारियों को समझाने व धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराने का काफी प्रयास किया गया, किंतू हमेशा से झूंठा आश्वासन देने बाले स्थानीय प्रशासन की प्रदर्शन कारियों ने एक नहीं सुना, मजबूरन जिला के जिम्मेदारों को मोहगांव आना पडा व प्रदर्शन कारियों को विकास खंड मोहगाँव की- बदहाल शिक्षा व्यवस्था को तत्काल ठीक कराने का आश्वासन देते हुए धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया, किंतू एक बात तो साफ हो गई की- विकास खंड मोहगांव के नेताओ व जनप्रतिनिधियो को शिक्षा जैंसे महत्वपूर्ण विषय से कोई लेना देना नहीं है‐ और इन्हें बच्चों की भविष्य कि भी चिंता नहीं है,
क्योंकी जब छेत्र के यूवा जनपद सदस्य अपने छेत्र के छात्र छात्राओं के साथ पैदल मार्च कर रहे थे तब- यंहा के कुछ नेतासमाज सेवी जन प्रतिनधी जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे थे और यंहा वहा बैठकर टाइम पास कर रहे थे किंतू किसी ने भी बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए चल रहे इस धरना प्रदर्शन में शामिल होना उचित नहीं समझा सिर्फ विकास खंड के जाने माने आदीवासी नेता व जनपद हल्कू सिंह परस्ते के साथ कुछ सरपंच व आदीवासी यूवा नेता व समाज सेवी पूरे समय इस धरना-प्रदर्शन में मौजूद रहे धरना-प्रदर्शन में संख्या कम रही, ऐ तो सिर्फ चेतावनी है, यदि जरूरत पडी तो हजारों की संख्या में आमजन सड़क पर उतरकर अच्छे शिक्षा व्यवस्था के लिए धरना-प्रदर्शन व उग्र अंदोलन करेंगे, फिलहाल देखने वाली बात ये है की शासन प्रशासन इस एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के विकास खंड कि बदहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार कराने कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर किसी बडे अंदोलन की राह देखेगा!

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.