सेवानिवृत शासकीय सेवकों का सम्मान और पीपीओ वितरण
मंडला 13 जनवरी 2025
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माह दिसम्बर में अलग-अलग कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों का सम्मान और पीपीओ वितरण किया। कलेक्टर ने पीपीओ वितरण के साथ सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह और अरविंद सिंह, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।
कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ वितरण किए गए हैं उनमें बीईओ कार्यालय मंडला से सिद्धूसिंह वरकड़े, अमीता पटेल, मिलन सिंह वरकड़े, श्याम कुमार पाठक और संतोष कुमार पटेल, बीईओ कार्यालय नारायणगंज से संतोष कुमार संत, बीईओ कार्यालय नैनपुर से कृष्णा सिंगरे और सुंदरलाल उइके, बीईओ कार्यालय घुघरी से कृष्ण कुमार तेकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यायल से चंद्रभान साहू, सेनानी 35वी वाहिनी मंडला से बालकराम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय मंडला से सतीश कुमार रंगारे और राजेंद्र कुमार साहू, कलेक्टर कार्यालय से आशा रावत तथा जिला एवं सत्र न्यायालय से शचीद्रा श्रीवास्तव शामिल हैं।