कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर माहिष्मती घाट और संगमघाट का अवलोकन किया
मंडला 14 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट और नर्मदा व बंजर नदी के संगम घाट में श्रद्धालुओं के स्नान के संबंध में की गई तैयारियाँ और सुरक्षा प्रबंध सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मकरसंक्राति पर्व के अवसर पर जिले के श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक नर्मदा नदी के घाटों में स्नान कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, बेरीकेट, पार्किंग, चिकित्सा, सहायता केन्द्र, स्नान करने वाले के लिए समुचित प्रबंध किया गया है। मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने श्रद्धालुओं के लिए की गई तैयारियों के संबंध में नर्मदा नदी के घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि सुरक्षात्मक रूप से स्नान करें। सभी श्रद्धालु अपने वस्तुओं और सामग्रियों की सुरक्षा करें व निगरानी रखें, छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें। स्नान करने के लिए नदी की गहराई में न जाएं। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सभी श्रद्धालु अनिवार्य रूप से पालन करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।