सरस्वती शिशु मंदिर डिंडोरी में शिशु नगरी एवं शिशु मेला का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …आज विद्यालय में शिशु नगरी एवं शिशु मेला का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती ओम भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत सत्कार तिलक वंदन एवं पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमति सुनीता सारस नगर परिषद अध्यक्ष जिला डिंडोरी, मुख्य अतिथि प्रभात सिंह शिशु वाटिका क्षेत्रीय संयोजक विद्या भारती मध्य क्षेत्र , विशिष्ट अतिथि श्रीमति रुपाली जैन पार्षद, विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्रीमति सपना जैन, व्यवस्थापक अशोक अवधिया, श्रीमती नरवदिया मरकाम सह सचिव , पूर्व व्यवस्थापक नरेन्द्र राजपूत एवं मनोहर सिंह ठाकुर, आशुतोष गुप्ता कोषाअध्यक्ष, राजेन्द्र परमार पूर्व छात्र, दिलीप नंदा ग्राम भारती जिला समन्वयक, सहित प्राचार्य ओमप्रकाश श्रीवास प्रधानाचार्य श्रीमती संतोषी सोनी मंचस्थ रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रभात सिंह जी ने अपने वक्तव्य में कहा शिशुवाटिका शिक्षा की नींव है,आधार है इस आयु में शिशु को जिस तरह बनाना चाहते हैं वैसा ढाल सकते हैं शिशु हमारे राष्ट्र का भविष्य है ।शिशु शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए ।इस आयु में शिशु को सुसंस्कारित अनुशासन के गुण विकसित किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के तहत स्कूल शिक्षा को 4 स्तर में बाटा गया जिसकी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमति सुनीता सारस जी ने भैया बहिन को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि मेहनत करके अपने माता पिता एवं समाज को गौरान्वित करें। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र शिशु वाटिका के मुख्य 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं, जिसमें चिड़िया घर , आदर्श घर, तरण ताल , चित्र पुस्तकालय , विज्ञान प्रयोगशाला , वस्तु संग्रहालय, कार्य शाला , कला शाला , बगीचा , रंग मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिशु के नृत्य बहुत ही मनमोहक रहे ।कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं रूपरेखा श्रीमती संतोषी सोनी ने प्रस्तुत किया अंत में विद्यालय समिति की अध्यक्ष महोदया श्रीमती सपना जैन जी में बच्चों के मेहनत एवं प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए शुभाशीष प्रदान किए । भैया/ बहिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। सभी भैया/ बहिन और अभिभावक बंधुओं ने शिशु मेला के सुन्दर पकवानों का भी भरपूर आनन्द लिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संतोषी सोनी ने किया। आगंतुक अतिथियों के साथ– साथ समस्त मातृ शक्ति और अभिभावकों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्री ओम प्रकाश श्रीवास जी ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ सम्पन्न हुआ।