नेशनल हाईवे तीस पर आरटीओ फ्लाइंग की दहशत दस्तावेज होने पर भी चालको से जारी है अवैध वसूली का गोरखधंधा… ये कैसी उड़नदस्ता.. ट्रक चालकों में दिन व दिन बढ़ रहा आक्रोश
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नेशनल हाईवे तीस पर परिवहन विभाग की अबैध वसूली से ट्रक चालकों और भारी वाहन के चालको पर भारी नाराजगी देखी जा रही जहाँ एक तरफ सरकार ने सीमा पर बने चैक पोस्टों को बंद कर दिया कि अबैध वसूली रुक सके और हाईवे में दौड़ने वाले वाहनों को समस्याएं से निजात मिल सकें पर ऐसा होता नही दिखाई पड़ रहा है। आये दिन नेशनल हाईवे तीस में कभी भी खाकी अपना रौव दिखाते हुए इन वाहन चालकों से तरह तरह से कभी डाकुमेंट के नाम पर तो कभी ओवर लोडिंग के नाम पर तो कभी कुछ के नाम पर अबैध वसूली की जा रही है कभी थानों के सामने चेकिंग लगाके तो कभी परिवाहन विभाग के द्वारा चेकिंग लगाकर इन को आये दिन परेशान की जा रहा हैं।
ट्रक चालक हाईवे की चेकिंग से हो रहे परेशान
जिले की सीमाओ में आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड का खौफ दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। जिले में प्रवेश करते ही भारी वाहन व ट्रक चार पहिया के पहिए जबलपुर की ओर से आने पर डोभी के पास और छत्तीसगढ़ की ओर पांडुतला से लेकर सरई पड़ाव भीमडोगरी के पास थम रहे है। पिछले पांच माह से इन स्थानो पर एक बार फिर ट्रक चालको से मनमानी वसूली की जा रही है। आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड ट्रक चालको को हाइवे पर घंटो तक खड़ा रखते है। इसके बाद खुल्लमखुल्ला सौदेबाजी करते देखे जा सकते है। जिले में परिवहन विभाग की मनमानी चल रही है और जिला प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
चेकिंग बनी अबैध वसूली का जरिया
बताया गया है कि मप्र से छत्तीसगढ़ हाइवे तीस ए में रोजाना सैंकड़ो भारी वाहन गुजरते है। ये वाहन गुड्स व अन्य कई तरह का माल का परिवहन करते है। परिवहन विभाग की अंर्तराज्यीय जांच नाका पांडुतला बंद होने के बाद एक बार फिर से फ्लांइग स्क्वाड के जरिए ट्रक चालको से अवैध वसूली की जा रही है। यहां हद हो गई कि एक ही जिले में दो स्थानो पर आरटीओ के फ्लांइग तैनात कर दी गई। इसके चलते सीजी से आने ट्रक चालको को पांडुतला भीमडोगरी के पास और जबलपुर की ओर आने वाहन चालको की जिले के डोभी उदयपुर के पास दस्तावेज चैक कराने पड़ रहे है। यहां तक सटीक दस्तावेज होने के बाद भी फ्लांइग स्क्वाड के कर्मचारियो के द्वारा मनमानी की जा रही है। दस्तावेज जांच करने के बाद वाहनो को छोड़ देना चाहिए लेकिन बिना वसूली का कोई भी वाहन हाइवे से गुजर नहीं सकता है। वाहन में ओवर लोडिंग या फिर नियमो में कमी हवाला देकर पहले ट्रक चालको को घंटो खड़ा किया जाता है। इसके बाद सौदेबाजी कर बिना रसीद दिए मोटी राशि वसूली जा रही है। हर रोज सैंकड़ो वाहन हाइवे तीस ए से गुजरते है। इन वाहनो से लाखो रूपए की अवैध वसूली हो रही है। वाहन चालक अख्तर अहमद ने बताया है कि रोजाना गुजरने वाले वाहनो के चालको से जांच के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, बिल्टी सहित लोड क्षमता की जांच होनी चाहिए।
टोकन सिस्टम से की जा रही वसूली बिना सील और बिना हस्ताक्षर के
वही कुछ ट्रक चालकों ने रेवांचल की टीम को बतलाया कि मंडला जिले की सीमा में दो दो जगह अपने डाकुमेंट चैक कराने के नाम पर दक्षिणा देनी पड़ती है सभी दस्तावेजों सही होते है इसके बाद भी पैसे देने पड़ते है और अगर कुछ कहो फिर वर्दी की गर्मी दिखाने लगते है और घण्टो खड़े रहना पड़ता है और अगर कुछ थोड़ा बहुत कुछ कमी होने पर सेक्शन के तहत चालान कटता है। उसका उल्लेख होता है। सीरियल नंबर बुक नंबर सहित चेक पोस्ट प्रभारी के हस्ताक्षर और सील होना जरूरी है लेेकिन यहां टोकन का चालन है। किसी वाहन चालान आठ सौ हुआ है तो उससे 1800 से तीन हजार रूपए तक की वसूली हो रही है। विरोध करने पर वाहन चालको के दस्तावेज चैक करने के नाम पर जमा कर लिए जाते है। इतना ही नहीं जिन वाहनो के दस्तावेज सही होते है उनके गुड्स के बिल बाऊचर सेल्स अफिसर बनकर जांच करने लगते है। इसके बाद भी जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अफसरो के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नेशनल हाईवे में जांच के चलते लगता जाम
सुबह के समय भारी वाहन व लोडेड वाहनो की संख्या अधिक रहती है। वाहन चालको को सीमा पार होने व नो एंट्री के पहले महानगर पहुंचना पड़ता है लेकिन जांच नाका में वाहनो को घंटो रोका जाता है। जिसके चलते हाइवे पर जाम लग जाता है। इस वजह से वाहन चालक परेशान होते है इस वजह से अन्य यात्री वाहन और चौ पहिया वाहनो के चालको को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सात हजार वसूले
गत दिवस सीजी से मंडला जिले के सिझौरा क्षेत्र में वाहन क्रमांक सीजी04 पीएच1859 नर्सरी के पौधे लेकर जिले की सीमा पर प्रवेश करता है। ट्रक चालक राजू को आरटीओ फ्लाइंग ने पांडुतला के पास घाटी पर रोक लिया है। वाहन के टैक्स व अन्य दस्तावेज होने के बाद उसे छोड़ा नहीं गया। फ्लाइंग की टीम ने वाहन को करीब तीन घंटे मौके पर ही खड़ा रखा और दस हजार रूपए की मांग की गई। वाहन की तकवारी के लिए एक कर्मी को तैनात कर हाइवे पर अन्य वाहनो की जांच के लिए फ्लाइंग टीम निकल गए। शाम के समय फ्लाइंग टीम जो वाहन चालक से दस हजार रूपए की मांग कर रही थी। सात हजार रूपए लेकर बिना रसीद दिए छोड़ दिया गया। इस तरह आरटीओ फ्लाईग वाहनो की जांच के नाम पर अवैध वसूली कर रही है।