जिले में फिर हुए माफिया अवैध कारोबारी सक्रिय धड़ले से दे रहे हैं अपनी वारदातों को अंजाम
कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदार बन बैठे धृतराष्ट्र...
भाजपा नेता पप्पु उर्फ संजय सोनी द्वारा कॉलोनीवासियों को डरा धमकाकर कर रहा हैं, अवैध कब्जा….
दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी शहर से लगे ग्राम पंचायत पलारी में टीएनसीपी अधिकृत कॉलोनी में भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष एवं इनके पिता जो कि पुलिस विभाग में सेवा निवृत्त कर्मचारी रहे हैं द्वारा कॉलोनी में निवासरत लोगों को डरा धमकाकर दबंगई पूर्वक कॉलोनी के ओपन गार्डन की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
मंदिर सहित स्वर्णकार भवन बनाने के नाम पर भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय उर्फ पप्पु सोनी सहित इनके पिता जो पुलिस विभाग में सेवा निवृत्त कर्मचारी रहे हैं के द्वारा अवैध तरीके से धर्म सहित स्वर्णकार समाज की आड़ लेकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। टीएनसी अधिकृत कॉलोनी जो कि सिवनी से लगे हुए ग्राम पंचायत पलारी में स्थित है जहां कॉलोनाईजर द्वारा कॉलोनी में प्लाट विक्रय के दौरान हुए प्रत्येक रजिष्ट्री में ओपन गार्डन की भूमि दर्ज है में संजय उर्फ पप्पु सोनी द्वारा कॉलोनीवासियों से भाजपा पार्टी से जुड़े होने का दंभ भरकर पास पड़ोस के लोगों को ड़रा धमकार पहले उक्त गार्डन की भूमि पर चारों ओर से फेंसिंग कर दी गई और जब कॉलोनिवासियों ने आपत्ती दर्ज की तो इनके द्वारा देख लेने सहित मौके पर ही डराया धमकाकर अवैध निर्माण कार्य लगातार अब भी जारी है। कॉलानिवासियों ने भाजपा नेता द्वारा हो रहे इस अवैध अतिक्रमण के संबंध में एसडीएम के नाम सहित कार्यवाहर अध्यक्ष म.प्र. मानव अधिकार आयोग भाजपा, जिला कलेक्टर सिवनी, जिला पुलिस अधीक्षक सिवनी, संचालक नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय छिंदवाड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री भाजपा भोपाल, जिला अध्यक्ष भाजपा , थाना डूंडासिवनी सहित ग्राम पंचायत पलारी में लिखित शिकायत भी दर्ज गई है।
टीएनसीपी अधिकृत कॉलोनी के रहवासियों द्वारा लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि नगर से रहवासी कॉलोनी विश्वनाथ नगर ग्राम पलारी डूंडासिवनी प.ह.नं. 44/78 खसरा नं. 226/1,124/1 में स्थित है व टीएनसीपी द्वारा अनुज्ञा क्रमांक 528 दिनांक 26.04.2007 अनुमति प्राप्त है जिसमें नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियत के मानचित्र धारा 15 के अंतर्गत प्रकाशित व संरक्षित घोषित है। में दिनांक 10.02.2024 को ग्राम पंचायत सरपंच स्थानीय भाजपा नेता संजय उर्फ पप्पू सोनी व अन्य लोग ओपन गार्डन में लगे पेड़ पौधे जेसीबी से उखाड़ने लगे, रोकने पर हम सभी को धमकाया गया है। अभी वर्तमान में भी ये लोग जमीन में निर्माण गतिविधि का संचालन कर रहे है जो अवैध व गैरकानूनी है। उक्त कॉलोनी के खुले स्थान में उक्त दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसे समय रहते रोकना आवश्यक है।
भाजपा के सिवनी नगर अध्यक्ष द्वारा कॉलोनीवासियों के ओपन पार्क की भूमि पर किये जा रहे अवैध कब्जा की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत हल्का पटवारी द्वारा मौका मुआवना भी किया गया किन्तु भाजपा पार्टी के नगर अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा अवैध अतिक्रमण लगातार जारी है।
ग्राम पलारी में भाजपा नेता द्वारा किये जा रहेअवैध अतिक्रमण पर ग्राम पंचायत के सरपंच रामगोपाल, सचिव प्रार्थना सोनी, रोजगार सहायत राकेश डेहरिया सहित अन्य की भी संलिप्तता नजर आ रही है। ग्राम में हो रहे अवैध अतिक्रमण में सरपंच सहित रोजगार सहायक प्रतिदिन देखरेख में आते रहते हैं एवं सहीं कार्य हो रहा है की बात भी कॉलोनीवासियों से इनके द्वारा की जा रही है। ऐसे में माना जा सकता है कि भाजपा के नगर अध्यक्ष द्वारा किये जा रहे उक्त अवैध अतिक्रमण में इन लोगों की भी संलिप्तता है।
भाजपा विधायक सहित अन्य पदाधिकारियों को भी कॉलोनीवासियों द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष संजय उर्फ पप्पु सोनी द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण की सूचना दे दी गई किन्तु न तो कोई पार्टी के उच्चाधिकारी इस प्रकरण को संज्ञान में ले रहे हैं और ही प्रशासन के आला अफसर इस मामले में कोई ध्यान दे रहे हैं ऐसे में समस्त कॉलोनीवासी अवैध अतिक्रमणकर्ताओं पर यदि जल्द कार्यवाही कर अवैध कब्जा नहीं हटवाया जाता तो इनके विरूद्ध आमरण अनसन पर बैठेगें।