निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन 20 अगस्त को

24

श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल, नागपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे जांच
सिवनी, संवाददाता:
सिवनी नगरपालिका परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती डॉली अमित डागौर के सौजन्य से व सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बुधवार 20 अगस्त को विशाल नि:शुल्क छाती रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग व विविध सामान्य रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन पुराना बैल बाजार, साकार सिटी रोड, डॉ अंबेडकर वार्ड मांगलिक पेठ में किया जा रहा है. इसमें स्वास्थ्य सेवा देने के लिए नागपुर के श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आ रही है. इस शिविर में छाती रोग जैसे अस्थमा (साँस की बीमारी), फेफड़े व छाती में दर्द, जकड़न, जलन, साँस फूलना, अस्थि रोग जैसे हाथ पैर में दर्द, घुटने में दर्द, खांसी, सर्दी, बुखार, सिर दर्द आदि बीमारियों का उपचार किया जाएगा. साथ ही ईसीजी जाँच, थायराइड जाँच, महिलाओं के विविध रोगों की जांच कर परामर्श दिया जाएगा. इसके अलावा निशुल्क दवाओं का भी वितरण होगा. शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. जो लोग इस शिविर में कतार में खड़े होने से बचना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर 700087 1255 और 9425 784 409 पर फोन करके अपना नाम दर्ज कर लें ताकि उन्हें शिविर में आने का समय दिया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि नागपुर में श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल 35 वर्ष पुराना मध्य भारत का प्रतिष्ठित धर्मार्थ चैरिटेबल हॉस्पिटल है. इस संस्थान के पास लेटेस्ट मशीनें उपलब्ध हैं. इस हॉस्पिटल की ओर से शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवा दी जाती है. इस संस्थान का शिविर सिवनी में पहली बार आयोजित हो रहा है. समाज सेवक अमित डागौर ने बताया कि अपने क्षेत्र में गरीब जरूरतमंद लोगों को इस शिविर में जरूर आना चाहिए ताकि इस संस्थान की गुणवत्तापूर्ण इलाज निशुल्क मिल सके. शिविर को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगी मित्रगण परिश्रम कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.