आकस्मिक निरीक्षण में शिक्षक बिना अवकाश अनुपस्थित पाए गए
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह शिक्षा को लेकर बहुत ज्यादा जागरुक है उनका एक ही मिशन है बच्चों के भविष्य के साथ वह खिलवाड़ नहीं करना चाहते इनके द्वारा समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण किया जाता है उसी का परिणाम है कि इस वर्ष शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल से हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में बात करते रहते हैं और इसमें वह लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते इसी का परिणाम है कि आकस्मिक निरीक्षण
छिंदवाड़ा में विकास खंड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यवसायिक समन्वयक, और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शासकीय उमावि. सांख जटामा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में कुछ शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए और कुछ शिक्षक देरी से उपस्थित हुए।
निरीक्षण में पाई गई अनियमितताएं
अनुपस्थित शिक्षक: बिना अवकाश स्वीकृति के कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिनमें आनंद द्विवेदी (प्र. प्राचार्य), निधि मिश्रा, आई. के. बरकोरिया, और श्रीमती विनिता रैकवार शामिल हैं।
देरी से उपस्थित शिक्षक: प्रार्थना के बाद कुछ शिक्षक देरी से उपस्थित हुए, जिनमें रविशंकर धुर्वे, राजकुमार डेहरिया, चैतराम वानखेड़े, दिगम्बर पराडकर, गोबर्धन बिसेन, और रामरतन वर्मा शामिल हैं।
प्रभारी प्राचार्य पर कार्यवाही: प्रभारी प्राचार्य आनंद द्विवेदी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कलेक्टर को नस्ती भेजने की कार्यवाही की जा रही है क्योंकि उन्होंने बिना सक्षम अधिकारी के अवकाश स्वीकृति के अवकाश लिया, कक्षा 11वीं और 12वीं में अंग्रेजी विषय नहीं पढ़ाया, और शालेय अभिलेखों में अनियमितता पाई गई।
कार्यवाही
वेतन वृद्धि रोकना: उपरोक्त शिक्षकों को असंचयी प्रभाव से एक वेतन वृद्धि रोके जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है।
वेतन काटना: बिना अवकाश स्वीकृति के अवकाश पर जाने वाले शिक्षकों के उक्त अवधि का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए हैं।