स्वीकृत आवासों को जल्द पूरा कराएं – डॉ. सिडाना

समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

113

 

 

मण्डला 4 मार्च 2024

समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान के तहत स्वीकृत किए गए सभी हितग्राहियों के आवास के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं। संबंधित अधिकारी हितग्राहीवार समीक्षा करते हुए अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराएं तथा प्रगतिरत कार्यों को बेहतर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराएं। तकनीकि अमला हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री जनमन अभियान की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों के आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान पंजीयन, जनधन खाता, ईकेवाईसी, आवास आदि के कार्य शेष हैं उन्हें जल्द पूरा कराएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को मिशन मोड में निराकृत करें। कोटवारों के रिक्त पदों की पूर्ति जल्द करें। राहत राशि के वितरण में संवेदनशीलता दिखाएं। ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर भी नियमानुसार राहत दिलाने की कार्यवाही करें। प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करें। भूमि आवंटन के प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करें। संबंधित विभाग भी इस संबंध में आवश्यक पहल करें। उपार्जन के लिए शतप्रतिशत किसानों का पंजीयन की कार्यवाही पूरी करें। उन्होंने न्यायालयीन प्रकरणों का समय पर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में टीएल प्रकरणों एवं सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

विभागीय जाँच समय सीमा में पूर्ण करें

 

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों के पास किसी भी प्रकार की जांच लंबित हैं वे एक सप्ताह में जांच की कार्यवाही पूर्ण कर अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसी प्रकार अधिकारी, कर्मचारियों की विभागीय जाँच के प्रकरणों को भी समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की जांच लंबित पाए जाने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.