जिला मंडला के छात्र-छात्राओं का बेंगलुरु शैक्षणिक भ्रमण
रेवांचल टाइम्स मंडला नई रोशनी और नए अनुभवों ने सोच को बदल दिया छात्र-छात्राओं के लिए यह यात्रा किसी सपने से कम नहीं रही। शासन के हृदय कार्यक्रम के अंतर्गत सत्रह विद्यार्थी एवं दो शिक्षक अठारह अगस्त से बेंगलुरु शैक्षणिक भ्रमण पर निकले। जिला शिक्षा मण्डल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए इस दल ने मंडला से जबलपुर व भोपाल होते हुए बेंगलुरु की ओर प्रस्थान किया।यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने विश्वेश्वरैया औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकी संग्रहालय में आधुनिक विज्ञान की अद्भुत झलक देखी, वहीं टीपू सुल्तान का समर पैलेस और बेंगलुरु पैलेस ने उन्हें इतिहास से जोड़ दिया। इस्कॉन मंदिर की भव्यता ने मन को आस्था से भर दिया, तो वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान (भारतीय विज्ञान संस्थान ) का भ्रमण कर विद्यार्थियों ने शोध और नवाचार की नई राहें देखीं।लालबाग बॉटनिकल गार्डन की सैर ने प्रकृति और पर्यावरण के महत्व को महसूस कराया। छात्रों ने उत्साहित होकर कहा यह यात्रा हमारे लिए किताबों से बाहर निकलकर ज्ञान की असली दुनिया को देखने जैसा अनुभव था।अधिकारियों के मार्गदर्शन में सम्पन्न यह भ्रमण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी नई दिशा देने वाला रहा। प्राचार्य वेद प्रकाश अवदिया और प्राचार्य नंदनी यादव ने इसे विद्यार्थियों के जीवन में मील का पत्थर बताते हुए कहा ऐसी यात्राएँ बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक सिद्ध होती है मंडला से लेकर जबलपुर और भोपाल होते हुए बेंगलुरु से वापसी तक की यह ज्ञानयात्रा विद्यार्थियों की स्मृतियों में हमेशा जीवित रहेगी।