मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक, बिंझिया शाखा : ग्राहक स्वर्गीय काशीराम चौधरी की मृत्यु पर नॉमिनी को मिला 4 लाख का चेक
रेवाँचल टाईम्स – मंडला प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत नॉमिनी को दो लाख एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नॉमिनी को दो लाख कुल 4 लाख का चेक दिया गया। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बिंझिया शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत गुरुवार को बीमाधारक ग्राहक की मृत्यु होने पर उसकी नॉमिनी को बीमा क्लेम की राशि प्रदान की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप अग्रवाल सर ,उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री जितेंद्र ठाकुर सर एवं शाखा प्रबंधक श्रीमती रितु राय जी ने मृत खाताधारक काशीराम चौधरी की आश्रित पत्नी सुकको बाई चौधरी को चार लाख रूपये की बीमित राशि का चेक प्रदान किया। मृतक ने बिंझिया स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में 1 वर्ष पूर्व अपना खाता खुलवाया था। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्रीमती रितु राय जी ने योजना से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार देश के नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत और सुरक्षित करने के लिए कई तरह की स्कीमें चला रही है. ऐसी ही एक स्कीम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) 18 से 50 वर्ष एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना आयु 18 से 70 वर्ष के आयु समूह एवं वाले उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुड़ने, अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं। इस योजना के तहत, किसी भी कारणवश बीमाकृत व्यक्ति के मृत्यु होने के मामले में जोखिम सुरक्षा दो लाख रुपये है। प्रीमियम की राशि प्रति वर्ष 436 रुपये एवं 20 रूपये है, जिसे बीमाधारक के द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार बैंक खाते से एक किश्त में ही प्रत्येक वार्षिक सुरक्षा समयावधि पर योजना के तहत 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट किया जाता है।