स्वर्गीय मुस्ताक अहमद प्रीमियर फुटबॉल लीग का हुआ शुभारम्भ

पदमी ने सहजार और नर्मदा ने फ्रेंड्स को दी मात
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, रविवार को महात्मा गांधी स्टेडियम में स्वर्गीय मुस्ताक अहमद प्रीमियर फुटबॉल लीग का शुभारम्भ जनपद पंचायत मंडला के अध्यक्ष सोनू भलावी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले की 16 टीम भाग ले रही है। इन टीमों को 4 पूल में बांटा गया है। प्रतियोगिता का पहला मैच सहजार और पदमी के बीच खेला गया। खेल के पहले हॉफ में सहजार के मोहन मरावी ने गोल कर अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। यह बढ़त सेकंड हाफ में भी काफी देर तक बरकरा रही लेकिन सेकंड हाफ की आखरी 10 मिनिट में पदमी के केशू और राम कुमार ने एक के बाद एक लगातार 2 गोल कर निर्णायक बढ़त बना ली। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच राम कुमार रहे।
दूसरा मैच नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब और आज़ाद सोपर्ट्स क्लब जंतीपुर के बीच खेला गया। यह मुकाबला एकतरफा नज़र आया और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने 8 / 0 से आज़ाद सोपर्ट्स क्लब जंतीपुर को मात दी। नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से प्रिंस व बॉबी ने 3 – 3 और अभिषेक व प्रथम ने 1 – 1 गोल किया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार प्रिंस उइके को प्रदान किया गया। जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष डॉ दिलीप शर्मा, जिला फुटबाल संघ व नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के सचिव अनिल सोनी, राजेंद्र शर्मा, पार्षद विनय वरदानी, अली इमाम अंसारी, योगेश चौरसिया, अशरफ अली, पंकज उसराठे, मुजबी हसन, बिलाल अहमद सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। आज दिनांक 01 सितम्बर, दिन सोमवार की दोपहर 2 बजे पहला मैच मेकल फुटबॉल क्लब मंडला व यंग स्टार फुटबॉल क्लब और दोपहर 03:30 बजे दूसरा मैच खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंडला व खैरी फुटबॉल क्लब के बीच खेल जाएगा। आयोजन समिति ने समस्त खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में महात्मा गांधी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।