अनुभाग अधिकारी कि मानसिक प्रताड़ना के कारण लकवाग्रस्त हुआ कर्मचारी…..

85

रेवांचल टाईम्स – रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग मे कार्यरत कर्मचारी पप्पू अहिरवाल को अनुभाग अधिकारी अजय झारिया द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के फ्लस्वरूप लक्वाग्रस्त हो गया.
अनुभाग अधिकारी अजय झारिया द्वारा बेवजह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसमे पप्पू अहीरवाल ने अपना सपस्टिकरण दे दिया था जिसमे चिकत्सा प्रमाण पत्र भी लगाया गया था परन्तु उसके बावजूद भी अजय झारिया के द्वारा पुनः नस्ती वापस पप्पू अहीरवाल के पास भेजकर अपने अनुकूल बयान देने का दबाव डाला गया. जिसे लेकर पप्पू अहीरवाल मानसिक रूप से काफ़ी परेशान थे और शुक्रवार 24 मई 2025 को इस आशय कि सुचना पत्र के माध्यम से कुलगुरु और कुलसचिव कार्यालय को दी जिसमे स्पष्ट तौर पर यह उल्लेख किया कि अजय झारिया द्वारा मुझे बेवजह मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है यदि मुझे कुछ होता है to इसकी समस्त जिम्मेदारी अजय झारिया कि होगी.
आश्चर्य कि बात यह है कि अजय झारिया द्वारा जो कारण बताओ नोटिस दिया गया उसमे सक्षम अधिकारी के बिना सुचना और बिना जानकारी के दिया गया. जबकि नोटिस जारी करने का अधिकार केवल कुलसचिव जी के द्वारा या उनके आदेश दिए जाने के बाद ही हो सकता है. ज्ञातव्य है कि श्री अजय झारिया द्वारा पूर्व मे भी उक्त कर्मचारी को प्रताड़ित किया जा चुका है जिससे परेशान होकर पप्पू अहीरवाल द्वारा cm हेल्पलाइन मे शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. बाद मे विश्वविद्यालय के अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद उसे वापस ले लिया था. इसके पश्चात भी अजय झारिया अनुभाग अधिकारी द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा माननीय कुलसचिव / कुलगुरु महोदय को दिनांक 23 मई 2025 को की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.