डॉ. के सहारे नईगढ़ी अस्पताल, साढ़े 3 लाख की आबादी बेहाल।
रेवांचल टाइम्स – नई गढ़ी, मऊगंज जिला अंतर्गत नई गढ़ी जिसकी जनसंख्या लगभग 3.5 लाख है। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाली का शिकार हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नईगढ़ी (30 शैय्या अस्पताल) में जहाँ दर्जनों पद स्वीकृत हैं परंतु वर्तमान में केवल 1 डॉक्टर पदस्थ है जिसके सहारे पूरी अस्पताल चल रही है।
जारी की गई सूची के अनुसार अस्पताल में फिजिशियन, सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, दंत चिकित्सक जैसे सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद खाली पड़े हुए हैं। 3 स्वीकृत चिकित्सा अधिकारियों में से भी केवल एक ही कार्यरत हैं।
नर्सिंग ऑफिसर (10 स्वीकृत 9 कार्यरत) और एएनएम (35 स्वीकृत, 30 कार्यरत) की स्थिति थोड़ी बेहतर है। लेकिन फार्मासिस्ट, ड्रेसर, वार्ड ब्वॉय और अस्पताल सहायकों के कई पद खाली होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी का कहना है कि इतनी बड़ी आबादी के लिए केवल 1 डॉक्टर होना गंभीर लापरवाही है। मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करना मजबूरी बन गई है। ग्रामीणों के साथ साथ समाजसेवी कुंजबिहारी ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ की नियुक्ति कर स्वास्थ्य सेवाएँ दुरुस्त की जाएँ।