ब्रेकिंग न्यूज़ …समग्र सर्व शिक्षा अभियान मंडला के डी पी सी अरविंद विश्वकर्मा पत्नी सहित साठ हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों धाराएं
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आज फिर एक रिश्वत खोर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए वही सूत्रों से जानकारी के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना समंवयक अरविन्द विश्वकर्मा ने स्कूल की अनुमति प्रदाय करने हेतु माँगी थी एक लाख बीस हजार की रिश्वत मांग की थी जिसमे शिकायकर्ता के द्वारा तेईस तारीख पचास हजार दे दी गई थी और आज साठ हजार की रिश्वत लेते डी पी सी अरविन्द विश्वकर्मा एवं पत्नी आरती विश्वकर्मा को बिंझिया के रिलायन्स पेट्रोल पंप में पकड़ लिया गया जहाँ उनके पूछताछ पी डब्ल्यू डी के रेस्ट हाउस में कार्यवाही जारी है,
वही शिकायतकर्ता रविकांत नन्दा अपने निजी स्कूल संचालक विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल को स्कूल की ककैया विकास खण्ड बिछिया अनिमित्ता को लेकर दो माह पहले मांग की थी रिश्वत, स्कूल संचालक की शिकायत पर जबलपुर की टीम आर्थिक अपराध अन्वेषण व्यूरो जबलपुर को लिखित शिकायत गई थी शिकायत शिकायत पर आज ई ओ डब्ल्यू जबलपुर की टीम ने पति पत्नी दोनों को साठ हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया कार्यवाही जारी है।
खबर लिखे जाने जल्द ही शेष पूर्ण जानकारी