अमृत 2.0 अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
मण्डला 9 अक्टूबर 2024
अमृत 2.0 अंतर्गत नागरिकों एवं विद्यार्थियों को योजना के फायदे से अवगत कराने के साथ जल संरक्षण के प्रति व्यवहार परिवर्तन के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगरपालिका मंडला द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन पड़ाव स्थित जल छानन संयंत्र में किया गया। प्रशिक्षण में आरडी कॉलेज के प्रोफेसर सहित 50 विद्यार्थी भी शामिल हुए। जल शोधन संयंत्र एवं स्वामी सीताराम वार्ड में स्थित इंटेक वैल में विद्यार्थियों को भ्रमण करवाते हुए नगरपालिका नोडल अधिकारी रूखसार अली द्वारा जल उपचार प्रक्रिया, लागत, जल गुणवत्ता मानक, जल प्रदूषण के दुष्यप्रभाव, जल का महत्व एवं जल संरक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए प्रोफेसरों से चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नियुक्त सलाहकार कंस्लटेंसी एवं पीडीएमसी के आरई अभिषेक बिसेन, एआरई शरद दुबे, सोशल एक्सपर्ट हरीराम कुर्जर, आरडी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर वर्षा लोत्सवै, डॉ. रिया मरकाम जल शोधन संयंत्र के टेक्नीशियन उपस्थित थे।