बजाग में नवरात्रि की धूम,सातवे दिन मां कालरात्रि की पूजा, राममंदिर में संगीतमय भागवत कथा का हो रहा आयोजन

42

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर नगर के धार्मिक स्थानों में बैठकी के दिन से आदिशक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना होते ही नगर का वातावरण पूर्णतः,धार्मिक और भक्तिमय हो गया है सम्पूर्ण नगरवासी मां जगदम्बे की भक्ति में लीन है नगर में जगह जगह मंदिर ,मढिया में आदिशक्ति मां जगदम्बा की भक्ति भाव के साथ सुबह सायंकाल संगीतमय आरती उतारी जा रही है श्रद्धालु मातारानी के दरबार में देवी के नौ रूपो की आराधना करने एवं जल ढारने निरंतर पहुंच रहे हैं श्रद्धालुओ के द्वारा रोजाना मां भवानी के दरबार में पूजा की सामग्री सहित पहुंचकर विधिवत पूजन अर्चन कर मैया जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है भक्तो के द्वारा श्रद्धा भाव से मां जगत जननी को नारियल,चुनरी, श्रृंगार सामग्री आदि भेट स्वरूप अर्पण की जा रही हैं नगर के राममंदिर, गांधी चौक,बजरंग मंदिर ,ठाकुर देव की मढिया,आवास मोहल्ला,मोनी बाबा नर्मदा मंदिर, कबीर मोहल्ला, हर्र्राटोला, एवं परडिया डोंगरी के शारदा मंदिर सहित आसपास के गांवो में भी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई हैं नवदुर्गा समितियों के द्वारा दुर्गा पंडालों को रंग बिरंगी विद्युत साजसज्जा के साथ लाइट, और झालरो से सजाया गया है कई देवी स्थानों पर जवारे भी बोए गए हैं नगर के राममंदिर में सार्वजनिक दुर्गाउत्सव समिति के द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय भागवत पुराण का आयोजन किया गया है जिसका धर्म लाभ लेने दूर दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं नगर में जगत जननी माता के पूजन अर्चन का दौर निरंतर जारी है भक्तगणों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है घर घर मातारानी की ज्योत जल रही है एवं कन्या भोज कराए जा रहे है दुर्गा पंडालों में प्रतिदिन भजन कीर्तन जस गीत गाए जा रहे है नवरात्रि के सातवे दिन मां दुर्गा के सातों रूप की भव्य आरती उतारी गई। इस अवसर पर भक्तजनों द्वारा अपने घरों से दीप सजाकर लाए गए और भक्त कालरात्रि माता की आरती में शामिल हुए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.