अवैध शराब बिक्री करते आरोपी धराया:थाना बीजाडांडी पुलिस की कार्रवाई; नौ हजार का माल जब्त…

34

अवैध शराब बिक्री करते आरोपी धराया:थाना बीजाडांडी पुलिस की कार्रवाई; नौ हजार का माल जब्त…

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में आबकारी विभाग का रवैया संदिग्ध लग रहा हैं औऱ कही दिखाई भी नही पड़ रही है आज उनका कार्य पुलिस विभाग कर रहा है और आबकारी विभाग चैन की नींद सो रही है। और लाइंसेसी ठेकेदार औऱ उनके कुचियो ने गांव की गली गली में दुकान खोल देशी विदेशी शराब बेच रहे है जिनको न आबकारी विभाग पकड़ रहा और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजाडांडी थाना अंतर्गत मानिकसरा चोकी और पौड़ी माल में पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा क्राइम मिटिंग में दिये गये निर्देशों के पालन में थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा दबिश दी की गई जिसमे 4 अलग अलग जगह से अवैधशराब ज़प्त की गई गुरुदेव पिता मुन्ना लाल भवेदी उम्र 22 वर्ष R/O मानिकसरा । ज़ब्ती :- एमडी 10 पाव कीमत 1700 , जीनियस -34 पाव 4080 , बियर हन्टर – 14 बाटल -2380/ , 14 लीटर कच्ची महुआ कीमत 840/- कुल कीमती – 9000 /-

आरोपी देवकी बाई पति लखन लाला सरोतिया 1 पाव एमडीरम 2 बीआर हंटर और 12 लीटर कच्ची शराब

थाना प्रभारी बीजाडांडी अंतिम पवार हमराह पुलिस बल के साथ दबिश देकर रविवार को अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को हजारो रुपयो की शराब जब्त कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस की छापेमारी को देखकर अवैध अग्रेज़ी शराब और महुआ शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया। बीजाडांडी थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।
वही यदि कोई ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाती रहेगी।

क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता

बाजार-हाट के अलावा यदि किसी के घर में भी शराब की अवैध बिक्री करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से शराब और नशे के कारोबार को लेकर पुलिस को सूचना देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।
अवैध गति विधियों में संलिप्त लोगों में भय बना हुआ है फिर बेख़ौफ़ सट्टा, चल रहा हैं

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.