’ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का 30 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न’

8

 

 

मंडला 26 मार्च 2025

सेंट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर सेटी मंडला में 24 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिले के सभी विकासखंडों से आए 70 महिला प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों की लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। समापन कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपना परिचय दिया एवं आरसेटी डायरेक्टर द्वारा सभी को भविष्य में अपना स्वरोजगार स्थापित करने का सुझाव दिया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को बैंक से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं ऋण हेतु सहयोग की बात कही साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में डायरेक्टर आर सेटी श्री राजेश रॉय, एफएलसीसी श्री के.के. अवस्थी, कार्यक्रम समन्वयक श्री राजीव शर्मा एवं यश मोहन उसराठे, अमित यादव, अमन पटेल उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:10