कलेक्टर ने ली वन अधिकार समिति की बैठक
मंडला 26 मार्च 2025
कलेक्ट्रेट के गोलमेज कक्ष में वनाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि वनाधिकार से जुड़े प्रकरणों का समय पर परीक्षण करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। प्रत्येक प्रकरण में संबंधित अधिकारी फील्ड पर जाकर स्थल निरीक्षण करें। उन्होंने इस संबंध में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी नित्यानंदन एल, वन मंडल अधिकारी ऋषिभा सिंह नेताम, उपसंचालक कान्हा बफर जोन अमिता केवी, एसडीएम बिछिया श्रीमती सोनाली देव, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
