कलेक्टर ने की चुटका परमाणु विद्युत परियोजना की राज्य स्तरीय बैठक संबंधी तैयारियों की समीक्षा
मंडला 26 मार्च 2025
कलेक्ट्रेट के गोलमेज कक्ष में चुटका परमाणु विद्युत परियोजना के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में राज्य स्तर पर होने वाली बैठक के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैठक एजेंडानुसार पीपीटी तैयार करें। प्रत्येक बिन्दू की पृथक-पृथक सिलाईड तैयार करें और संबंधित पूर्ण विवरण को समाहित करें। किए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए प्रत्येक कार्य के लिए समय-सीमा का उल्लेख भी करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह सहित चुटका परमाणु विद्युत परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहे।
