क्या 40 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी में होता है कोई खतरा, जानिए कैसे रखें अपनी सेहत का ध्यान

26

Pregnancy After age of 40: मां बनना हर महिला का सपना होता है। 42 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। उनकी प्रेग्नेंसी की खबर से जहां पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस में खुशी है। वहीं पर एक सवाल मन में आता है कि, क्या 40 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी आसानी से हो जाती है या फिर कोई खतरा होता है। डॉक्टर इस उम्र में बेबी कंसीव करने को लेकर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी बताते है।

आजकल कई बातें प्रेग्नेंसी पर असर करती है या वह हमारा ज्यादातर खराब खानपान हो या फिर लाइफस्टाइल। यह फर्टिलिटी पर बुरा असर डालते है।

40 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी में खतरा

वैसे तो मां बनने की उम्र 30-35 साल से अधिक नहीं होती है। इस उम्र के बाद अगर आप प्रेग्नेंसी प्लान करते है तो गर्भपात होने का खतरा हो सकता है। महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ बताते है कि,35 की उम्र के बाद एग की क्वालिटी और संख्या कम हो जाती है. इसके साथ ही कंसीव करने के लिए सेहत पूरी तरह से साथ नहीं देती है। 40 की उम्र के बाद बेबी कंसीव करना बेहद मुश्किलों भरा हो सकता है। इसके अलावा अगर आप पहले से ही थायराइड, डायबिटीज और हाई बीपी की समस्या से परेशान है तो आपके लिए समस्या औऱ बढ़ सकती है। नॉर्मल डिलीवरी तो करना आसान नहीं होता है कई बार सी सेक्शन सर्जरी करवाने में रिस्क होता है।

बच्चे की डिलीवरी होने के बाद भी समस्या हो सकती है। जेनेटिक बीमारी टाइप 1 डायबिटीज या डाउन सिंड्रोम जैसी समस्या बच्चे की सेहत को प्रभावित करती है।

इन बातों का रखें ख्याल

आप अगर 40 के बाद मां बन रही है तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1- 40 की उम्र के बाद की प्रेगनेंसी में 150 में से एक बच्चे को इन बीमारियों का खतरा रहता है. इसलिए महिलाओं को यह सलाह दी जाती है कि वह बच्चा प्लान करने में ज्यादा देर न करें।

2- कई आदतों, नींद पूरी लेना, खानपान का ध्यान रखना, मेंटल स्ट्रेस न लेना और नियमित रूप से अपनी जांच करवाना आदि का ख्याल आपको रखना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.