उपमुख्यमंत्री ने नागपुर में बच्चों से मिलकर बंधाया ढांढस, बेहतर इलाज के दिए निर्देश

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|निम्न-स्तरीय कफ सिरप के सेवन से बीमार हुए बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल स्वयं नागपुर पहुँचे। उन्होंने वहाँ के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (GMC), एम्स (AIIMS) और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल जाकर इलाज करा रहे पाँचों बच्चों से मुलाकात की और उनके परिजनों एवं अभिभावकों को ढांढस बंधाया।
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँ। उन्होंने कहा कि बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँ और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य की सतत निगरानी करती रहे।
इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार
भावुक पलों में उपमुख्यमंत्री ने बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ है। उन्होंने घोषणा की कि बच्चों के बेहतर से बेहतर उपचार का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे मामले पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
बच्चों के पूर्णतः स्वस्थ होने तक सतत मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ जबलपुर डॉ. संजय मिश्रा और मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।