परसवाड़ा की प्यास पर प्रशासन की चुप्पी!
नल-जल योजना अब तक ठप ... सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी नहीं जागे जिम्मेदार अधिकारी!
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर तहसील के ग्राम परसवाड़ा में जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गई नल-जल योजना आज भी अधर में लटकी हुई है। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद गांव में पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग परेशान हैं, वहीं प्रशासनिक अमला गहरी नींद में सोया हुआ है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम बेहद लापरवाहीपूर्वक किया गया। पाइपलाइन जगह-जगह टूटी पड़ी है और कई वार्डों में सप्लाई पूरी तरह बंद है। वार्ड क्रमांक 3 में तो महीनों से एक दिन भी नियमित जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।नाराज़ ग्रामीणों ने इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई, परंतु अफसरों ने शिकायत को कागज़ों में ही दफना दिया। अब ग्रामीणों का कहना है कि “कोई न कोई बहाना बनाकर योजना को जानबूझकर बंद रखा गया है।”
जनता की स्पष्ट अपेक्षा और चेतावनी है कि शासन-प्रशासन तत्काल प्रभाव से पूरे कार्य की जांच कराए, दोषियों पर कार्यवाही करे और जल जीवन मिशन की अधूरी योजना को तुरंत प्रारंभ किया जाए।
ग्रामीणों का सवाल —
आखिर कब मिलेगा नल से पानी? करोड़ों का खर्चा कहां गया?सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का जवाब कौन देगा?