स्कूल के क्लासरूम में बेहोश हालत में मिली छात्रा … सिर पर चोट और चोटी कटी, देखकर दहशत में आए लोग, जिम्मेदार मोन

1,804

रेवाँचल टाईम्स- मंडला, जिले के थाना बम्हनी बंजर के एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुबह की पहली पारी में एक छात्रा क्लासरूम के अंदर बेहोश हालत में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। लेकिन इससे पहले देखा जाये तो सिर पर चोट के निशान और चोटी कटी हुई के पीछे की असली वजह क्या है — हादसा, शरारत या कुछ और… अचानक हुई इस घटना से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया| मौके पर प्रशासन की टीम पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू की। क्लासरूम और स्कूल परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा की बेहोशी और बाल कटने के पीछे की वजह किसी शरारत, हादसे या किसी रहस्यमयी कारण से जुड़ी है। घटना की जानकारी लगते ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष व जिला शिक्षा स्थाई समिति के अध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम मौके पर पहुँचे और स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह घटना स्कूल प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है जहाँ शिक्षा और सुरक्षा का स्थान होना चाहिए, वहां से शराब (बियर) की बोतलें मिलना अत्यंत चिंताजनक और निंदनीय है। यह न केवल छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी और निगरानी पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। जिले में इस तरह की घटनाओं का लगातार घटित होना प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है। आवश्यक है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए, दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई हो तथा संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.