विकास खंड मोहगांव के विकसित ग्राम चाबी में पीने की पानी की बनी समस्या- महीनों से पीने की पानी के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण…

66

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में आज भी अनेकों ग्राम ऐसे है जो कि गर्मियां में पानी की क़िल्लत से गुजरना होता है ग्रामीण पीने के पानी से लेकर निस्तार के पानी तक लिए मिलो का सफ़र तय करना पड़ता है हर वर्ष समस्याएं होती है और समस्याएं का निराकरण होते होते बरसात लग जाती है औऱ फिर लोग प्रशासन भूल जाते है।
वही दूसरी ओर नल जल योजना, हर घर नल योजनाएं शासन से चल रही है लाइन लगाई जाती टँकी बनाई जाती है पर उनमें पानी नही होता हैं, नल में एक बूंद पानी टपकता भी नही देख सकते हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों तेज धूप के साथ साथ भीषण गर्मी प्रकोप भी चरम पर है, और इन दिनों विकास खंड मोहगांव के विभिन्न ग्रामीण छेत्रो में पीने की पानी का समस्या उत्पन्न होने की खबर लगातार सामने आ रहा है, किंतू विकास खंड मोहगांव के बहु चर्चित विकसित व बाजार बाला गांव चाबी से पीने की पानी की खबर सामने आ रही है जो एक विचारणीय विषय है, बता दें कि ग्राम चाबी मे सीएम राइज विद्यालय से लेकर होस्टल आदी सभी संथान संचालित हैं तो विकास खंड में सबसे अछ्छा खेल मैदान चाबी देखा जा सकता है किंतू ऐंसे सर्वसुविधा युक्त व विकसित गांव से पीने की पानी की समस्या की खबर निकलकर आना बडी शर्मनाक बात है ऐंसा नहीं की ग्राम चाबी में पीने की पानी के लिए शासन द्वारा व्यवस्था न किया गया हो प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम चाबी में एक नहीं चार- चार बोरिंग किए गए हैं किंतू वर्तमान में पानी की सप्लाई ग्राम के देव स्थान माने जाने वाले उपका से किया जा रहा है, जबकी बह एक धार्मिक व पर्यटक स्थल है, और प्रसासन द्वारा व स्थानीय नेताओ के प्रयास से लाखों रुपए खर्च कर मां उपकेशवरी के सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया गया है, और परिक्रमा पथ में होने के कारण व एक देव स्थान होने की वजह से बंहा परिक्रमा वासी भी रूककर यंहा स्नान कर भोजन बनाकर भोजन ग्रहंण करते हैं व बंही स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर व हनुमान मंदिर में विश्राम भी करते हैं और ग्राम चाबी के लोगों के द्वारा आए दिन परिक्रमा वासियों की हर तरह की मदद व सहयोग भी किया जाता है।
वही ग्राम चाबी के यूवा हर समय परिक्रमा वासियों के सेवा लिए तत्पर रहते हैं किंतू बताया जा रहा है कि वर्तमान में उपका में जल बहुत कम हो गया है और थोडा बहुत है भी तो सप्लाई में खत्म हो जाता है जिससे अब परिक्रमा वासियों को बंहा रुकने में नहाने धोने आदी के लिए परेशान होना पडता है, स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि बंहा ऐंसा कुछ व्यवस्था किया जाए कि बंहा कि जल स्तर गर्मायों के समय में पर्याप्त रूप से बना रहे ताकी परिक्रमा वासियों को परेशान न होने पडे किंतु यह कार्य बंहा के स्थानीय प्रशासन के वस कि बात नहीं सौ बात की एक बात जब ग्राम चाबी के ग्रामीण ही लगभग-1 महीने से पीने की पानी के लिए मोहताज हैं तो आंगे की व्यवस्था की क्या बात करें बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत में बार बार इस बात की शिकायत करने पर भी किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है जबकी बताया जा रहा है कि चाबी में किए गए बोरिंगों में पर्याप्त पानी है इतना ही नहीं ग्राम चाबी में सूर्य ऊर्जा बाला सिस्टम से भी पीने की पानी की सप्लाई करने की व्यवस्था है, किंतू बह स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते बह भी खराब पडा हुआ है, बताया जा रहा है कि- वर्तमान में सिर्फ एक मात्र स्थान उपका है जंहा से पूरा गांव में पानी सप्लाई किया जा रहा है, और ग्रामीण कहते हैं कि सिर्फ-10/ 12 मिनट तक ही नल चलता है और वो भी बहुत कम प्रेसर से जिसमें धोने मांजने व पीने लायक पानी भी नहीं भर पाते और उपका में जल स्तर खत्म हो जाती है और पानी सप्लाई बंद हो जाता है और ऐ रबैया ग्राम चाबी में महीनों से चला आ रहा है जो एक विचारणीय विषय है, चार से पांच बोरिंग होने के बाद भी कंही मोटर खराब है तो कंही कनेक्शन नहीं हुआ- इस तरह से विकास खंड मोहगांव के अंतर्गत आने वाली विकसित बहु चर्चित व बाजार वाली ग्राम चाबी में पीने की पानी का समस्या उत्पन्न होना ठीक नहीं है जबकी अभी विगत दिनों जिला पंचायत मंडला के यूवा व कर्त्तव्य निष्ठ जिला पंचायत सी.ई.ओ के द्वारा जनपद पंचायत मोहगांव का दौरा कर पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से हिदायत दिया गया है इसके बाद भी चाबी का स्थानीय प्रशासन को इस बात से कोई मतलब नहीं है अब इसे स्थानीय प्रशासन की मनमानी कंहे या छेत्रिय व स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उदासीनता या फिर जिम्मेदार प्रशानिक अधिकारियों की अनदेखी कंहै किंतू चाहे बात जो भी हो पर जिले के जिम्मेदारों से जन अपेक्षा है कि ग्राम चाबी मे तत्काल पीने की पानी की व्यवस्था कराया जाए ताकी ऐंसे भीषण गर्मी में ग्रामीण पीने की पानी के लिए दूर न जाना पड़े और परेशान ना हों।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.