अंजनिया चौकी की शह पर फल फूल रहा है कबाड़ का गोरखधंधा, कबाड़ की आड़ में चोरी के समान की अवैध खरीदी

24

रायपुर से ट्रकों के जरिए आ रहा संदिग्ध माल कबाड़ी हो रहे मालामाल

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला मुख्यालय से महज 20 किलो मीटर और नेशनल हाइवे तीस से लगे हुए ग्राम अंजनिया क्षेत्र में लंबे समय से अबैध कबाड़ व्यवसायी के द्वारा कबाड़ के की आड़ में चोरी का माल खरीद फरोस करने की जानकारी प्राप्त हो रही है और जानकारी के अनुसार अंजनिया निवासी द्वारा वर्षो से केवल दिखावे के लिए कबाड़ का कार्य किया जा रहा है बल्कि कबाड़ की आड़ में छत्तीसगढ़ से ट्रकों में आने वाले लोहा को ट्रक ड्राइवर से साठगांठ कर ट्रक में लोड लोहा सीमेंट पाइप अन्य तरह तरह की सामग्री सस्ते दामो में लेकर उन्हें फिर महंगे महंगे दामो में बाजार के साथ साथ लोगो को बेचा जा रहा है इनके द्वारा अबैध खरीदी के साथ साथ जी एस टी की चोरी भी की जा रही है और यह सब स्थानीय पुलिस चौकी को सब जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार पुलिस विभाग अनेदखी कर रहा है कही न कही इसके पीछे का भी कुछ न कुछ रहस्य छुपा हुआ हैं, जहाँ पर अवैध रूप से चोरी के समान की खरीद बिक्री का धंधा विगत कई वर्षों से लगातार जारी है वह बिना स्थानीय संरक्षण से फल फूल नही सकता है विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार, बल्लू झरिया और राजा झरिया कबाड़ की दुकान के नाम पर रायपुर से आने वाले ट्रकों से सस्ती दरों पर लोहे के समान पाईप कांटेदार तार जाली एंजल पट्टी सरिया व अन्य सामग्री की खरीदी कर अपनी निजी दुकान में रखकर स्थानीय खरीदारों और व्यवसायियों को बेच रहा है।न तो इसके पास वैध बिल होते हैं और न ही इन सामानों की खरीदी के स्पष्ट स्त्रोत ट्रकों को देर रात या सुबह-सुबह अपनी दुकान पर बुलवाता है, जहाँ चुपचाप माल उतारा जाता है और बिना किसी वैध दस्तावेज के स्टोर में जमा कर दिया जाता है।दीपावली त्यौहार के समय चोरी के समान की खरीदी जोरो पर है।
लोगो को बेचा जा रहा चोरी का सामान
स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि यह कबाड़ी चोरी का लोहा और अन्य सामग्री स्थानीय ग्राहक/संस्था को बाजार से सस्ते दामों पर बेच रहा है। इससे इस बात की आशंका और भी गहरी हो जाती है कि यह पूरा नेटवर्क संगठित है और एक सुनियोजित तरीके से संचालित हो रहा है। व्यापारिक दृष्टिकोण से यह कृत्य न केवल अवैध है, बल्कि ईमानदार व्यवसायियों के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो रहा है।कम दामो में मिलने के कारण अन्य लोहे का व्यापार करने वाले दुकानदारों की बिक्री न के बराबर है इस अवैध कारोबार के जरिए राज्य सरकार को जीएसटी और अन्य करों के रूप में भी राजस्व की हानि हो रही है। बिना बिल और उचित दस्तावेजों के सामग्री की खरीद-फरोख्त सीधे तौर पर कर चोरी की श्रेणी में आती है। वहीं दूसरी ओर, चोरी के माल को खरीदना और बेचना भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध है।, यदि ट्रक के चालकों और दुकानदार से पूछताछ की जाए और माल का स्रोत खंगाला जाए तो इस नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है। ट्रकों के नंबर और CCTV फुटेज से भी पुष्टि हो सकती है कि इन ट्रकों में माल कहाँ से लाया जा रहा है।
इस घटनाक्रम से क्षेत्र के नागरिकों में चिंता की लहर है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियाँ कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रही हैं और अपराध को बढ़ावा दे सकती हैं।इस पूरे मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
एक स्थानीय निवासी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “हमने कई बार देखा है कि रात को ट्रक आते हैं और कुछ लोग जल्दी-जल्दी सामान उतारते हैं। अब जब पता चला कि यह चोरी का लोहा हो सकता है,कहीं इसके पीछे बड़ा गिरोह का हाथ है
GST और बिलिंग रिकॉर्ड की जाँच की जाए साथ ही संबंधित संस्थानों से भी पूछताछ की जाए कि वह बिना वैध स्रोतों के माल क्यों खरीद रहे हैं।
भारतीय दंड संहिता की धारा 411 के तहत चोरी की संपत्ति की खरीद बिक्री अपराध की श्रेणी में आता है। साथ ही GST एक्ट और कर नियमों के उल्लंघन की स्थिति में आर्थिक अपराध शाखा भी कार्रवाई कर सकती है। यदि यह माल चोरी का साबित होता है तो यह गंभीर आपराधिक मामला बन सकता है।”
पूर्व में भी हो चुकी हैं शिकायतें यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी अंजनिया और आसपास के क्षेत्रों में कबाड़ियों द्वारा चोरी का माल खरीदे जाने और स्क्रैप के नाम पर अवैध व्यापार की खबरें आती रही हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ऐसे तत्वों के हौसले बुलंद हैं।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन और पुलिस इस पूरे मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं। यदि समय रहते जांच शुरू नहीं की गई तो यह नेटवर्क और भी व्यापक हो सकता है।अंजनिया क्षेत्र में चोरी के लोहे की अवैध खरीदी और बिक्री का यह मामला न केवल आर्थिक अपराध है बल्कि सामाजिक सुरक्षा और व्यवसायिक पारदर्शिता के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। समय रहते इस पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो यह संगठित अपराध के रूप में फलता फूलता रहेगा। प्रशासन और पुलिस को तत्काल हस्तक्षेप करते हुए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे ट्रकों से जा रहे लोहा सीमेंट अन्य सामग्री की चोरी पर लगाम लग सके अंजनिया चौकी एव थाना बम्हनी को ऐसे चोरो पर शक्त कार्यवाही करने की आवश्कता है जो दूसरों को धन को अपना समझ कर महंगे दामों में फिर बेच रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.