उखड़ी सड़क, गहरे गड्ढे, छिंदा–केवलारी मार्ग बना मौत का सफऱ, प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद जारी

रेवांचल टाईम्स – सिवनी जिले के केवलारी, में भाजपा सरकार बार-बार यह दावा करती रही है कि ग्रामीण और मुख्य मार्गों की सड़कें सुरक्षित और सुचारू होंगी। लेकिन छिंदा से केवलारी मार्ग की वर्तमान हालत इन दावों की पोल खोल रही है। यह मार्ग पर सफर अब आमजन के लिए किसी मौत के रास्ते से कम नहीं रहा। सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि हर कुछ मीटर पर गहरे गड्ढे यात्रियों की जान के दुश्मन बन गए हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि बरसात के बाद सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। छीदा से केवलारी का रास्ता गांवों के बीच यह मार्ग दैनिक आवागमन का प्रमुख साधन है, लेकिन सड़कों की मरम्मत न होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आए दिन इस मार्ग पर छोटे-बड़े हादसे घटित हो रहे हैं, जिसमें कई लोग घायल हो चुके हैं। स्थानीय नागरिकों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ। जनता का कहना है कि “प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद में सोया हुआ है,
सांसद कुलस्ते ने की भीषण सड़क हादसे के साक्षात् दर्शन — क्या अब सुधरेगी जर्जर सड़क की हालत
केवलारी मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे के प्रत्यक्षदर्शी स्वयं पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते बने। बताया जाता है कि जब सांसद कुलस्ते अपने काफिले के साथ इस मार्ग से गुजर रहे थे, तभी सामने ही बाइक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दृश्य देखकर मंत्रीजी ने तुरंत वाहन रुकवाया और घायलों की सहायता के निर्देश दिए। उन्होंने मौके से ही अधिकारियों को फोन कर आवश्यक उपचार और सहायता की व्यवस्था कराई। इसके साथ ही सांसद कुलस्ते ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की | स्थानीय लोगों ने सांसद के त्वरित कदम की सराहना की है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठाया है कि —“क्या इस घटना के बाद आखिरकार इस जर्जर और गड्ढों से भरी सड़क की मरम्मत होगी, या फिर यह मुद्दा भी केवल सोशल मीडिया तक सीमित रह जाएगा?” छिंदा–केवलारी मार्ग लंबे समय से खराब स्थिति में है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ घट रही हैं। आम जनता अब प्रशासन से इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत और सुरक्षा उपायों की मांग कर रही है।