गौ-हत्या के विरोध में वीएचपी ने सौंपा ज्ञापन

130

 

रेवाँचल टाईम्स- मंडला, जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूसा ग्राम पंचायत बर्रई गाँव से एक बार फिर से आस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। गाँव की धार्मिक भावना और संस्कृति के केंद्र माने जाने वाले खैर माता मंदिर के सामने गौ माता की निर्मम हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला युवक वेद सिंह नरते महज 24 से 25 वर्ष के लगभग का है , जो हाल ही में एक क्रिश्चियन मिशन से पास्टर की ट्रेनिंग लेकर गाँव लौटा था । गाँव के लोगों में गहरा रोष है और वे इस घटना को सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि उनकी आस्था और संस्कृति पर हमला मान रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद परिषद बजरंग दल ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की माँग की है। गाय के मालिक, एक साधारण ग्रामीण दंपती, इस घटना से बेहद दुखी हैं और गाँव के अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन से मजबूत कदम उठाने और कार्रवाई करने की अपील की है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के तत्वाधान मे एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सर्व सनातनी समाज भुआ बिछिया के द्वारा आज मुख्यमंत्री महोदय के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन प्रस्तुत सौंपा गया और कानूनन कार्रवाई की मांग की गई ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.