सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम का सफल आयोजन

50

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सेंटर फॉर लर्निंग एंड डेवलपमेंट (CLD), रायपुर द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, छिंदवाड़ा के सहयोग से राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम का सफल आयोजन 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं और कार्यालयों से 100 से अधिक कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के दृष्टिकोण, कार्यक्षमता और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना था, ताकि उनके व्यक्तिगत लक्ष्य बैंक के मिशन और राष्ट्र के विकास दृष्टिकोण के अनुरूप बन सकें। CLD रायपुर के फैकल्टी रंजीत सूर्यवंशी ने संज्ञानात्मक परिवर्तन, नेतृत्व, टीम भावना, नैतिकता और सेवा उत्कृष्टता जैसे विषयों पर संवादात्मक सत्र आयोजित किए।

सत्रों में केस स्टडी, समूह चर्चा एवं आत्मचिंतन अभ्यास शामिल किए गए, जिससे प्रतिभागी अपने कार्यस्थल पर सीखी गई बातों को व्यावहारिक रूप से लागू कर सकें। प्रतिभागियों ने साझा किया कि इस प्रशिक्षण से उनकी कार्य प्रेरणा, उद्देश्य भावना और संगठनात्मक जुड़ाव में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

समापन सत्र में, कुमार उत्कर्ष, क्षेत्रीय प्रमुख, छिंदवाड़ा ने कार्यक्रम के उत्कृष्ट समन्वय और सफल संचालन के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से संजय यादव (मुख्य प्रबंधक), अमोल (प्रबंधक) और सुश्री अंकित (मानव संसाधन विभाग) के सक्रिय योगदान और सहयोग की प्रशंसा की, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

उन्होंने CLD रायपुर के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया और कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सतत अधिगम, उत्कृष्टता और लोकसेवा की संस्कृति को कर्मयोगी भावना के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.