अज्ञात कारण से सूने मकान में लगी आग घर मे रखा सामान हुआ खाक
रेवांचल टाइम्स नारायणगंज मंडला टिकरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सुखराम में गत रात्रि एक सूने मकान में आग लग गई। देखते ही देखते मकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया । गांव में अफरा तफरी मच गई। आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन आग पर नियंत्रण करने से पहले सबकुछ जलकर खाक हो गया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। बताया गया है कि ग्राम सुखराम निवासी सिंगराम धूमकेती पिता बड़कू धूमकेती के मकान में देर रात अज्ञात कारण से आग लग गई। कुछ मिनिटो में ही आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरे मकान को चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही टिकरिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कंट्रोल रूम के माध्यम से निवास और मंडला मुख्यालय से दमकल वाहनों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।टिकरिया थाना प्रभारी गोपाल घासले ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।