छात्रों ने समझा एक देश, एक चुनाव का विजन स्टूडेंट फॉर वन नेशन – वन इलेक्शन के तहत मंडला में आयोजित हुआ जिला छात्र सम्मेलन

33

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, वन नेशन – वन इलेक्शन अभियान के तहत स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन द्वारा जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन का आयोजन पीएम श्री महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक सशक्त संवाद सत्र हुआ, जिसमें एक देश – एक चुनाव की अवधारणा के दूरगामी सकारात्मक परिणामों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अभियान के जिला संयोजक मंगलेश चक्रवर्ती द्वारा अभियान की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान न केवल प्रशासनिक सुधार की दिशा में है, बल्कि यह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन देश के लिए एक आवश्यक पहल है। यह विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक मजबूत सीढ़ी साबित होगी।उन्होंने इस पहल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का प्रतीक बताया, जो प्रशासनिक सुदृढ़ता और लोकतांत्रिक एकता दोनों को मजबूत करेगी।मुख्य वक्ता अभियान की प्रदेश सदस्या सुश्री अंकिता तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का यह विजन एक स्थिर, सुरक्षित और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में “मील का पत्थर” साबित होगा।उन्होंने कहा यह केवल प्रशासनिक सुधार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की परंपराओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सुचारू बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन राजनीतिक स्थिरता और विकास के नए युग की शुरुआत करेगा। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस अभियान से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय कुशराम ने अपने वक्तव्य में शिक्षा के क्षेत्र में वन नेशन वन इलेक्शन से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से शिक्षण सत्रों पर पड़ने वाला प्रभाव समाप्त होगा और शिक्षा व्यवस्था में निरंतरता बनी रहेगी।कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में विंध्य शिक्षा समिति कॉलेज मंडला के प्राचार्य डॉ. आशीष ज्योतिषी, पीएम श्री महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर निखारे, तथा अभियान के जिला सह संयोजक श्री रहीश ठाकुर उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन सदस्य सुश्री उर्वशी राय द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन सदस्य आनंद मरावी ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों, पत्रकार बंधुओं, छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में जिलेभर से बड़ी संख्या में युवा, छात्र-छात्राएं, मातृशक्ति, वरिष्ठजन और शिक्षकगण उपस्थित रहे।युवा कार्यकर्ताओं में आशीष झरिया, वेद प्रकाश कुलस्ते, अजित सिहानी, विकास गोस्वामी, राहुल यादव, दीपांशु दुबे, शुभम कच्छवाहा, सावन, अमन, उत्कर्ष, आनंद, ब्रजेश, जितेंद्र, अनुज, रक्षा, आस्था, खुशबू, आर्यन, दीना, पीयूष, विशाल आदि सैकड़ों युवाओं ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। यह सम्मेलन “वन नेशन – वन इलेक्शन” जैसे जन-जागरण अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त पहल के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें छात्र शक्ति को राष्ट्र निर्माण के मुख्य प्रवाह से जोड़ने का संदेश दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.