घुघरी के सालहेघोरी में तंत्र-मंत्र की शंका में निर्मम हत्या
रेवांचल टाइम्स घुघरी थाना क्षेत्र के सालहेघोरी गांव में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहाँ तंत्र-मंत्र की शंका में एक व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज कुछ ही घंटों में हत्या के आरोपी को धर दबोचा और आज 23 अक्टूबर को 2 बजे उसे जेल भेज दिया गया।48 वर्षीय सेवकराम मलगाम की हत्या पत्थर पटककर की गई। उनका शव घर से कुछ ही दूरी पर एक पत्थर की मेढ़ के पास मिला।घटना की सूचना मिलते ही घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल के निर्देशन में पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो गई। उपनिरीक्षक रामकिशोर माथरे, सउनि सुंदर लाल पट्टा, आरक्षक राजेश मरकाम और सैनिक पवन सोनवानी की टीम ने गहन छानबीन और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज कुछ ही घंटों में हत्या के आरोपी पहल सिंह पिता रामदयाल उईके (38 वर्ष), निवासी सालहेघोरी को पकड़ लिया।
कड़ी पूछताछ में आरोपी पहल सिंह उईके ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने तंत्र-मंत्र की शंका में सेवकरा मलगाम की पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या की थी।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं और हत्या के आरोपी पहल सिंह उईके को आज 23 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस तत्परतापूर्ण कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली है।