बजाग पुलिस ने तीन फरार वारंटियों किया गिरफ्तार,

95

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – नगर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ में सफलता हासिल की है माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की दो अलग अलग टीमें गठित की गई जिनके द्वारा त्वरित  कार्यवाही करते हुए विभिन्न प्रकरणों के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी  निरीक्षक शिवलाल मरकाम  द्वारा गठित दो प्रथक प्रथक टीमों में शामिल  प्रधान आरक्षक 101 लाल बहादुर सिंह, प्र आर  238 भवर कुशराम, गोपनीय सैनिक दीपक पाटले  के द्वारा माननीय न्यायालय डिंडोरी के प्रकरण क्रमांक 535/ 17 धारा 279 337 ताहि में फरार चल रहे स्थाई वारंटी विजय सिंह पिता पालूराम राठौर निवासी पेंड्रा छत्तीसगढ़ को पेंड्रा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया एवं दूसरी टीम में शामिल सउनि रमेश कुडापे, प्रधान आरक्षक 90 शिवा पटेल,एस ए एफ आर शर्मा के द्वारा माननीय न्यायालय डिंडोरी से जारी प्रकरण क्रमांक 235/24 धारा 125(3) दंड प्रक्रिया संहिता में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी केशराम पिता धरम सिंह आर्मो उम्र 32 साल निवासी ग्राम विक्रमपुर एवं माननीय न्यायालय डिंडोरी के प्रकरण क्रमांक 18/24 धारा 294, 323, 506,34 ताहि के गिरफ्तारी वारंटी नरेश उर्फ टमाटर पिता मुकेश यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम बिजोरा थाना बजाग को पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया है जिन्हें  शुक्रवार को माननीय न्यायालय डिंडोरी पेश किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.