नैनपुर शराब ठेकेदार पर प्रशासन ने किया जुर्माना
ऊंट के मुंह में जीरा समान हुआ जुर्माना क्या जुर्माने के बाद आयेगा सुधार या फिर रहेगा इंतजार

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला/ विगत बीते हुए दिन में आदिवासी जिले मंडला के तहसील नैनपुर में संचालित लाईसेंसी देशी विदेशी शराब के ठेके पर स्कूली छात्राओं के द्वारा शराब खरीदनें का फोटों वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ आनन फाफन में अपनी साख बचाने जिम्मेदार विभाग मौके में पहुँच कर जाँच शुरू कर दी और आख़िरकार शराब ठेकेदार को जुर्माना जैसी सजा सुनाकर उसे छोड़ दिया गया हैं और जो घटना घटित हुई उससे न सिर्फ शिक्षा विभाग की थू थू हुई बल्कि पूरे जिले की व्यवस्था की पोल खुल गई इसे दुर्भाग्य ही कहें क्योंकि जब नाबालिक बच्चियों के द्वारा खुलेआम बेख़ौफ़ होकर दिन के उजाले में इस तरह से शराब दुकान में जाकर के शराब का क्रय करना यह एक जड़ रहित समाज पर कुठाराघात हैं।
वही सोशल मीडिया में जितना हो हल्ला हुआ उसको देख कर तो यही लग रहा था कि जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार शराब संचालक के ख़िलाफ़ कोई बड़ा एक्शन लेगी पर आज जो कुछ भी नाटकीय तौर पर हुआ उसको देख कर और सुन कर समाज सेवकों और राजनीतिज्ञों के जुबान से एक ही शब्द निकला और वह यह की महज कुछ रुपयों का जुर्माना ठोककर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग खुद की पीठ थपथपाते हुए नज़र आ रहा हैं। और फिर ठेकेदार को अभयदान देकर दिया गया कि ठेकेदार फिर से युवा बच्चों तक अपने पिकरी के माध्यम से शराब पिलवाया जाएं।
कंपोजिट दुकान नैनपुर क्रमांक 1 में दिनांक 24, 10, 2025 को स्कूली छात्राये जो स्कूली ड्रैस में बस्ता लेकर दुकान पहुँची और शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा शराब का विक्रय किए जाने के और सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटों को देखने के बाद में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने तुरंत ही एक्शन लिया और नैनपुर एसडीएम को आदेशित करते हुए पूरे मामले की जांच करने को कहा जिसके बाद में नैनपुर एसडीएम आशुतोष ठाकुर तहसीलदार नैनपुर के साथ में आबकारी विभाग से उपनिरीक्षक के द्वारा शराब दुकान में पहुंच कर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की बात की गई जिसके बाद में दुकान में शराब विक्रय करने वाले कर्मचारियों के सीसीटीवी कैमरे के खराब होने का हवाला दिया। परन्तु जब सख्ती पूर्वक एसडीएम और उपनिरीक्षक के द्वारा सीसीटीवी को खंगाला गया तो वास्तविकता सभी के सामने वायरल फ़ोटो जैसे ही नज़र आए। जिसके बाद में जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शराब ठेकेदार पर दो लाख रुपए का जुर्माना वसूली करने का आदेश पारित किया। अब सवाल यह उठता है, कि करोड़ों रुपए में जिस ठेकेदार ने शराब दुकान का ठेका लिया होगा और शहर के बीचों बीच शराब दुकान का संचालन किया जा रहा हैं। जिससे कि लाखों रुपए की आमदनी हर रोज ही इस दुकानदार को प्राप्त होती होगी उसके लिया महज़ दो लाख रुपया का जुर्माना तो ऊंट के मुंह में जीरा समान ही हुआ। जुर्माने की राशि सुनने के बाद में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि…..
शराब मामला नैनपुर में जिला आबकारी अधिकारी साहब ने 2लाख रुपए का जुर्माना कर दुकानदार को सख्त सजा दे दी हैं। एसडीएम साहब नैनपुर और जिला कलेक्टर महोदय ने भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दे दिए है।
अब सब खुश और मामला खत्म
बस एक छोटा सा आग्रह है जिला कलेक्टर महोदय ओर उनकी टीम से कि वो सिर्फ इस वीडियो और फोटों को समय समय में देखते रहे ।
जिससे उनका ओर उनकी टीम का नैतिक बल कमजोर नहीं होगा। ओर आगे भी हम निश्चिंत रहेंगे कि यह जो हुआ उससे उन्हें क्या लेना देना। क्योंकि जिला प्रशासन और अधिकारियों को कब तक यहां रहना है। आज नहीं तो कल सभी को मंडला से कही ओर जाकर सफेद कॉलर के साथ नया सेटअप लगाना है।
कल वाली घटना यह तो बताती है। कि हम सब जवाबदार लोग उसमें मैं भी शामिल हूं। अपने स्वार्थ में समाज को और आने वाली पीढ़ी को बहुत पीछे ढकेल दिए है।
अब सब चलेगा यू ही भगवान भरोसे है।