सुकतारा में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, NH-44 पर परिजनों ने किया चक्का जाम

दैनिक रेवांचल टाइम्स – सिवनी
शुक्रवार रात सिवनी जिले के सुकतारा क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद शनिवार सुबह मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 (NH-44) पर चक्का जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, कार दुर्घटना में दिनेश ऐड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इंदर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है।
मुआवजे और सुरक्षा की मांग पर अड़े ग्रामीण
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
प्रदर्शन के चलते NH-44 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना और जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राजस्व अमला और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें शांत कराने और जाम खुलवाने के प्रयास शुरू किए।
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है, वहीं प्रशासन यातायात जल्द बहाल करने में जुटा है।