नेत्रहीन संगीत कलाकार ने मन मोह लिया बिछिया नगर वासियों का
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड बिछिया में विश्व हिन्दू परिषद (बजरंग दल) नगर बिछिया के तत्वाधान में दिनांक 25 अक्टूबर को रात्रि में उड़ीसा राज्य से आए हुए नेत्रहीन कलाकार (जीवन नेत्रहीन ग्रुप) द्वारा वार्ड नं.04 खेरमाई मंदिर प्रांगण, बिछिया में भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। धार्मिक भजनों, देशभक्ति गीतों, छत्तीसगढ़ी भाषा में भजन गायन कर जीवन नेत्रहीन ग्रुप ने सभी नगरवासियों का मन मोह लिया। सर्वप्रथम जीवन नेत्रहीन ग्रुप के सभी भाई बहन गायक गायिकाओं का स्वागत विश्व हिन्दू परिषद (बजरंग बल), खेरमाई मंदिर समिति तथा नगर के धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा किया गया। उसके बाद भगवान गणेश की आराधना से भक्ति कार्यक्रम प्रारंभ हुए। कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठजन पी.एल. दीक्षित जी, शिवकुमार साहू जी, आलोक दीक्षित जी, रामकिशोर सोनी जी, विश्व हिन्दू परिषद से जिला उपाध्यक्ष आजाद चौबे जी, नगर अध्यक्ष (विहिप) सचिन तेकाम जी, मातृशक्ति जिला संयोजिका बबीता दीदी जी, नगर परिषद अध्यक्ष रजनी दीदी जी, रिटायर्ड एएसआई विश्राम सिंह मार्को जी, जिला धर्मप्रसार प्रमुख विवेक कुमार पाण्डेय, सहसंयोजक संजू ठाकुर जी, खेरमाई मंदिर समिति से विजय रजक जी, श्रीराम नंदा जी, सोनू रजक जी, सोनल अग्रवाल जी तथा सहयोगी बंधु पप्पू सोनी जी, सतन साहू जी, शरद डेहरिया जी, छोटू मार्को जी, विमल चौधरी जी, अतुल राजपूत जी, मंजू ठाकुर जी, अजीत हरदहा जी, मातृशक्तियों से कृष्णा जंघेला जी, रजनी तेकाम जी, बीना झरिया जी, कौशल्या तेकाम जी, सुनीता कसार जी सहित नगर की सभी मातृशक्ति एवं धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार पाण्डेय ने तथा आभार प्रकटन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रजनी मरावी जी ने किया। खेरमाई मंदिर बिछिया के पूर्व नगर के धर्मप्रेमी बंधुओं ने बंजारी धाम, विनोद रंगमंच, वेयर हाउस कॉम्प्लेक्स में अलग अलग स्थानों पर इन नेत्रहीन कलाकारों के आयोजन करवाए। उड़ीसा के नवरंगा जिले से आए हुए नेत्रहीन कलाकार लिंगराज पटनायक, लिपू जेना, अच्युत भोई, प्रशांत बैरा, लक्ष्मी जेना, कादंबरी बैरा ने बताया कि हमारे उड़ीसा के नवरंगा जिले में नेत्रहीन लोगों के लिए संगीत तथा अन्य विधाओं के लिए स्कूल संचालित है, जहां सभी विभिन्न प्रकार की कलाओं का अभ्यास करते हुए देश के कोने कोने में जाकर चलित धार्मिक गायन आयोजित करते हैं एवं हमारी कोई फीस नहीं होती, दानपेटी साथ में लेकर चलते हैं, जिसकी जो स्वेच्छा है, वह धर्मप्रेमी हमें दान करते हैं, जिससे हमारे जीवन का भरण पोषण होता है। इस प्रकार बहुत ही कम वाद्य यंत्रों में, कम सुविधाओं में उड़ीसा के नेत्रहीन कलाकारों द्वारा भक्तिगीतों की अद्भुत प्रस्तुति की गई, जिससे नगर भुआ बिछिया का माहौल भक्तिमय हुआ। इनके भक्तिगीतों और देशभक्ति गायन ने नगरवासियों के मन को जीत लिया।