गांव के दबंगों का आतंक: मामला वापस नहीं लेने पर वार्ड पंच को दी धमकी, बैगा युवक थाने पहुंचा परिवार समेत
मामला वापस नहीं लेने पर वार्ड पंच को धमकी दे रहे गांव के दबंग
पत्नी बच्चों समेत शिकायत दर्ज कराने पीड़ित बैगा युवक पहुंचा थाने
सरपंच समर्थकों ने पूर्व की थी युवक की बेदम पिटाई

रेवांचल टाइम्स बजाग – पिपरिया ग्राम के एक अधेड़ उम्र के बैगा जनजाति के युवक ने पूर्व में उसके द्वारा पुलिस में दर्ज कराए गए एस टी एस सी का एक प्रकरण वापस नहीं लेने पर गांव के ही कुछ गुंडा प्रवृति के दबंग लोगो पर धमकाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है तथा इस वाबद युवक ने पत्नी बच्चों समेत थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है प्रार्थी की मौखिक रिपोर्ट पर पुलिस ने असंजेय अपराध की सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली है बताया गया कि जानकारी लगते ही दूसरा पक्ष भी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है

पुलिस को की गई शिकायत में प्रार्थी टंटू सिंह ने लेख कराया है कि वह खेती किसानी और मेहनत मजदूरी का काम करता हु विगत दिनांक 10 जून 2025 को ग्राम के कुछ लोगो के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई थी जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी उसी बात को लेकर दो दिनों पूर्व ग्राम के पंचों के समक्ष दो पंचायत बैठक लगाई गई और मामला वापस लेने कहा गया था। टंटू सिंह का कहना है कि मैने मामला वापस लेने से मना कर दिया तो भरी पंचायत में ही मुझे जान से मार देने की धमकी दी गई।जिसकी सूचना देने में थाने आया हु। ग्राम के पंच टंटू बगदारिया पिता दौलतसिंह के अनुसार न्यायालय में विचाराधीन एक प्रकरण में राजीनामा करने हेतु गांव के कुछ लोगों द्वारा जबरन दबंगई दिखाकर मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है ऐसा नहीं करने पर अनावेदकों द्वारा आवेदक पर सरेआम गाड़ी वाहन चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है
ग्राम पंचायत के सरपंच पति और उसके साथियों द्वारा पूर्व में प्रार्थी के साथ की गई बर्बरता पूर्वक मारपीट के दर्ज प्रकरण पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है ऐसा नहीं करने पर लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे युवक और उसका परिवार भयभीत है ग्राम के पंच टंटू वगदरिया ने बताया कि पूर्व में ग्राम की सरपंच के विरुद्ध पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिससे क्षुब्ध होकर चार माह पहले मतदान वाले दिन ग्राम के सरपंच के पति लोकनाथ यादव ,उसके भाई चमरू यादव और रोहित पड़वार
ने रास्ता रोककर और घेरकर उसके सहित अन्य लोगों की लहूलुहान होते तक पिटाई की थी। जिसकी शिकायत उसके द्वारा बजाग थाने में की गई थी पीड़ित की रिपोर्ट पर गांव के तीनों आरोपियों पर एस टी एस सी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया था पीड़ित ने बताया कि इसी बात को लेकर आए दिन विवाद करते हुए तीनों आरोपियों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है पीड़ित का कहना है कि ये गांव के सम्पन्न लोग है और राजनीतिक रसूख के चलते पद का दुरूपयोग करते हुए हम गरीब लोगों को दबाया जा रहा है पुलिस ने प्रार्थी की सूचना पर रिपोर्ट की नकल प्रदान करते हुए सक्षम न्यायालय जाने की समझाइस दी है
इनका कहना है
इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है दोनों पक्षों ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है।मामला दर्ज किया गया है
शिवलाल मरकाम टी आई थाना बजाग