सांसद ने विद्यार्थियों को अध्यापन के लिए किया प्रोत्साहित

रेवाँचल टाईम्स – उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल से सिंगल क्ल्कि के माध्यम से विद्यार्थियों को वितरित की समेकित छात्रवृत्ति
छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों को 9 करोड़ से अधिक एवं पांढुर्णा के विद्यार्थियों को 1 करोड़ 92 लाख से अधिक की मिली छात्रवृत्ति
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
मध्यप्रदेश शासन द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए समेकित छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से उत्कृष्ट विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिल रही है। इसी के तहत गुरूवार को उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में छात्रवृत्ति वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भोपाल से सिंगल क्ल्कि के माध्यम से विद्यार्थियों को समेकित छात्रवृत्ति का वितरण किया। इस दौरान छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों को 9 करोड़ से अधिक एवं पांढुर्णा के विद्यार्थियों को 1 करोड़ 92 लाख से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बंटी विवेक साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शासन की समेकित छात्रवृत्ति योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि आपके सपनों को पूरा करने में हमारी सरकार हर मदद करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रयासों से लगातार शिक्षा का स्तर सुधारा जा रहा है। आज लगभग हर स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही जेईई सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। जिसका परिणाम है कि आज बच्चे बड़ी संख्या में जेईई में चयनित हो रहे है। कार्यक्रम को महापौर विक्रम अहके ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जे.एस.बघेल ने बताया कि समेकित छात्रवृत्ति के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के 1 लाख 50 हजार 403 विद्यार्थियों को 9 करोड़ 9 लाख 25 हजार 770 एवं पांढुर्णा जिले के 27 हजार 744 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 92 लाख 23 हजार 600 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, बंटी सक्सेना, सहायक संचालक पी.एल.मेश्राम, पूर्व प्राचार्य अवधूत काले, वर्तमान प्राचार्य दिलीप ढोक सहित स्कूल का समस्त स्टॉफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।