मंडला पुलिस द्वारा जिला खेल विभाग एवं जिला प्रशासन की सहभागिता में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन-

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में “रन फॉर यूनिटी”, “रन फॉर साइबर अवेयरनेस” एवं पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं जिला खेल विभाग की सहभागिता में मंडला पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़) का आयोजन किया गया। यह आयोजन बिंझिया तिराहा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए महात्मा गांधी स्टेडियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय एकजुटता को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ करने के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला कलेक्टर मंडला, पुलिस अधीक्षक मंडला, नगरपालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, 148 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कमांडेंट, अपर कलेक्टर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला खेल अधिकारी, अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूल-कॉलेजों के लगभग 1000 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
दौड़ समाप्ति पर महात्मा गांधी स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ एवं जिला कलेक्टर द्वारा साइबर जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। साथ ही जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।