संजय पाठक के जन्मदिन पर ग्रामीणों को बांटे गए उपहार,

" 350 नग कम्बल,350 नग साड़ी और मिठाई का किया गया वितरण"

15

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – तहसील मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत भूरसी के पोषक ग्राम बघरेली सानी में एक निजी कंपनी के कर्मचारियों ने विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक के अवतरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर वहां के सैकड़ों ग्रामवासियों और गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को उपहार भेंट किए।इस अवसर पर पुरुषों को कंबल ,महिलाओं को साडी और बच्चों को मिठाई बांटी गई। उपहार पाकर लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे । यस लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड माइनिंग के कर्मचारियों ने विजय राघवगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक के जन्मदिन के अवसर पर एक सामाजिक पहल करते हुए बघरेली सानी के ग्रामीणों के साथ खुशियां मनाई।

इस अवसर पर माइनिंग टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को साढ़े तीन सौ कम्बल व इतनी ही संख्या में साडी का वितरण किया तथा बच्चों को मिठाई बांटकर खुशियां साझा कीं। जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक संजय पाठक के दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में भूरसी पंचायत सरपंच सुभाष कुरचाम, एस. के. शर्मा, संजय बघेल, विजय सेनी, यशवंत साहू, धर्मेन्द्र पाल मानिकपुरी, कोमल दास, बलराम सोनवानी, महेश तेकाम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

माइनिंग टीम के सदस्यों एवं विशेष अतिथियों द्वारा किए गए इस कपड़ा वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र में हर्ष का माहौल रहा। माताओं एवं बहनों ने विधायक के जन्मदिवस पर मंगलकामनाएं व्यक्त कीं और सेवा भावना की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.