“अधिकार चाहिए, भीख नहीं…..किसानों का सरकार को दो टूक संदेश”

12

अधिकार चाहिए-अधिकार चाहिए।

किसानों की सुनो सरकार नहीं तो- इस पार या उस पार।

हम अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते।

रेवाँचल टाईम्स – 1 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 11:00 बजे हमें कलेक्ट्रेट पहुंचना है जो दूर के किसान हैं वह सुबह जल्दी निकले लगभग 8:30 बजे और जो पास के किसान है। वह 9:00 बजे ताकि हम 11:00 बजे अंबेडकर चौक बाबा साहब संविधान निर्माता के सामने खड़े होकर एकत्रित होकर एक रैली के माध्यम से कलेक्टर ऑफिस की ओर प्रस्थान करेंगे जो कि मात्र 100 मीटर की दूरी पर है।जहां अपनी प्रमुख मांगे जो वर्तमान में हमारे लिए विकराल है पराली के प्रबंधन की व्यवस्था को सुनिश्चित करना ,नहीं तो किसान अपने स्तर पर उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करता है तो उस पर जो अपराधिक प्रकरण दर्ज होते हैं उसे वापस लेना।

दूसरा हमें एमएसपी पर ₹2400 में मक्का खरीदी की गारंटी दी गई थी परंतु आज की स्थिति में मक्का 1600 में बिक रहा है जो कि हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है, साथ ही प्रकृति की मार है उसकी खरीदी में भी मक्के को डैमेज बताकर या अधिक माइश्चर बताकर रिजेक्ट किया जाता है यह दोनों विकराल स्थिति हमारे लिए व हमारी कृषि के लिए भविष्य का संकट खड़ा कर रही है। तो जिले के मेरे सभी प्रिय किसान बंधु, मजदूर साथियों और किसान संगठनों के सभी साथियों आओ हम सब मिलकर एकत्रित होकर बिना किसी भेदभाव के जात -धर्म- संप्रदाय- पार्टी को एक तरफ कर एक साथ खड़े होकर अपने अधिकार को मनवाने के लिए कल सुबह 10:30 बजे अंबेडकर चौक सिवनी में उपस्थित होकर 100 मीटर की दूरी तक पैदल मार्च के साथ 11:00 कलेक्टर कार्यालय सिवनी पहुंचना है

किसान एकता जिंदाबाद *व जय जवान जय किसान के नारों के साथ आपसे अपील है अभी नहीं तो, कभी नहीं की भावना से आप सभी समय पर अवश्य पहुंचे।
आपके अपने समस्त किसान मजदूर साथी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.